द सीजी न्यूज डॉट कॉम
शहर में दर्जनों स्लम बस्तियों के नागरिकों को नगर निगम प्रशासन द्वारा बेदखली की नोटिस दी गई है। नोटिस मिलने के बाद आज सैकड़ों लोग विधायक अरुण वोरा से मिले और बेदखली कार्रवाई न करने के साथ ही पट्टा दिलाने की मांग की। शहर के डबरापारा, सिकोलाबस्ती, करहीडीह के आसपास रहने वाले निवासियों ने बताया कि कई बार पट्टा आबंटित करने नगर निगम में आवेदन किया गया है। अब तक पट्टा नहीं मिला और अब बरसात में उनके घर से बेदखल करने मकानों की नापजोख की जा रही है।
नागरिकों ने कहा कि नापजोख की कार्रवाई से लोग परेशान हैं। विधायक अरुण वोरा ने निगम आयुक्त हरेश मण्डावी से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना काल में लोग बेरोजगारी के चलते रोजी-रोटी के लिए परेशान हैं। बरसात के मौसम में वार्डों में रहने वाले आवासहीन परिवारों को पट्टा दिया जाना चाहिये। पीएम आवास ना मिलने की लगातार शिकायतें भी मिल रही है। वोरा ने कहा कि शासन को जानकारी भेजकर राजीव आश्रय योजना के अंतर्गत पट्टा देने और मोर मकान मोर चिन्हारी योजना के अंतर्गत जरुरतमंदो को पक्के मकानों का आबंटन करने तेजी से निर्माण करना जरूरी है।
उन्होंने नगर निगम आयुक्त से कहा कि वे वार्डों का दौरा कर आम जनता से मिल रही शिकायतों का निराकरण करें। ताकि, सभी आवासहीनों को पक्के मकान मिल सके। भूमिहीन लोगों को पट्टा देने की कार्रवाई भी तत्काल शुरू की जानी चाहिये। इस मौके पर पार्षद उषा ठाकुर, विनोद सेन, प्रमोद साहू, राकेश साहू, रामदास यादव के साथ सैकड़ों वार्डवासी उपस्थित थे।