Breaking News

टीएस सिंहदेव वापस सदन लौटे : संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान – टीएस को गलतफहमी हुई

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने विधायक बृहस्पत सिंह और स्वास्थ्य मंत्री ​टीएस सिंहदेव के बीच चल रहे विवादास्पद मामले में बड़ा बयान दिया है। चौबे ने बृहस्पति सिंह को टीएस सिंहदेव के कारण जान के खतरे वाली बात को खारिज किया है। चौबे ने कहा कि बृहस्पत सिंह ने ना एफआईआर में, ना पार्टी के सामने, ना मुख्यमंत्री के सामने स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव को लेकर कोई शिकायत की है। इस मामले में टीएस सिंहदेव को गलतफहमी हुई है। हमारी लगातार बात हो रही है।

इधर टीएस सिंहदेव फिर से विधानसभा पहुंच गए हैं। वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस मामले को लेकर चर्चा करेंगे। सीएम के साथ सभी मंत्री भी मौजूद रहेंगे। टीएस सिंहदेव ने कहा कि वे दो मंत्रियों के अनुरोध पर चर्चा करने आए हैं।

आपको बता दें कि आज छत्तीसगढ़ में सदन की कार्यवाही के दौरान सरकार के जवाब से दुखी होकर छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सदन छोड़कर चले गए। उन्होंने कहा कि अब बहुत हो गया, वे भी एक इंसान हैं, वे खुद को सदन में बैठने लायक नहीं समझते।

इससे पहले 23 जुलाई को विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले पर हमला हुआ था। हमले के बाद विधायक का यह बयान आया कि उन्हें टीएस सिंहदेव से जान का खतरा है। इस बयान के बाद से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की राजनीति में भूचाल आ गया है। समझा जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच राजनीतिक तल्खी और बढ़ गई है। हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि इस मामले को पूरी तरह सुलझा लिया जाएगा।

Check Also

GATI के रूप में आर्थिक विकास का बजट है छत्तीसगढ़ का बजट

द सीजी न्यूज भिलाई सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए मिनेश जैन ने छत्तीसगढ़ राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *