Breaking News

धमधा रोड सहित पांच बिल्डिंग एरिया की सड़कों का होगा उन्नयन : 10 करोड़ 29 लाख रुपए मंजूर : वोरा

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा के लगातार प्रयासों से शहर की दो प्रमुख सड़कों को अपग्रेड करने के लिये 10 करोड़ 29 लाख रुपए स्वीकृत किये गए हैं। योजना के तहत पांच बिल्डिंग एरिया की जर्जर सड़कों का दोबारा निर्माण करने और दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धमधा रोड का 8 किमी दूरी तक मार्ग उन्नयन किया जाएगा।

विधायक वोरा ने बताया कि पांच बिल्डिंग एरिया के निवासियों द्वारा काफी समय से सड़क संधारण की मांग की जा रही थी। इसके लिए पत्र व्यवहार किया गया। धमधा रोड पर भी ट्रैफिक का अधिक दबाव होने के कारण सड़क चौड़ीकरण की जरूरत महसूस की जा रही थी। वोरा के विशेष आग्रह पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा इन सड़कों के निर्माण के लिये स्वीकृति प्रदान की गई।

ये कार्य छत्तीसगढ़ रोड एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा शीघ्र प्रारंभ कराए जाएंगे। वोरा ने मुख्यमंत्री और  लोक निर्माण मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद शहर में विकास कार्यों के लिए राशि की उपलब्धता में कोई कमी नहीं है । उन्होंने शहर की आंतरिक सड़कों के मजबूतीकरण के लिए मांगे गए 49 करोड़ की राशि की स्वीकृति शीघ्र करने की मांग भी की है।

Check Also

हर वर्ग की चिंता करती है भाजपा, विकास विरोधी है कांग्रेस : अलका बाघमार

द सीजी न्यूज दुर्ग। भाजपा की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का जनसंपर्क व दौरा कार्यक्रम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *