द सीजी न्यूज डॉट कॉम
भिलाई और दुर्ग नगर निगम को सीमित मात्रा में कोवैक्सीन मिली है। इसके कारण कल 3 अगस्त को दुर्ग में 3 और भिलाई में 8 सेंटरों में वैक्सीन लगाई जाएगी। खास बात ये है कि इन सेंटरों में केवल को-वैक्सीन के सेकंड डोज लगाने की सुविधा रहेगी।
दुर्ग नगर निगम के कमिश्नर हरेश मंडावी ने बताया कि नगर निगम को को-वैक्सीन प्राप्त हुआ है। 3 अगस्त 21 को दुर्गं निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत 3 केंद्रों पर को-वैक्सीन उपलब्ध रहेगा। यह वैक्सीन सेकण्ड डोज वाले व्यक्तियों के लिए उपलब्ध होगा। यूपीएससी धमधा नाका, यूपीएचसी बघेरा और यूपीएचसी पोटियाकला में वैक्सीन सेंटर में को-वैक्सीन टीके लगवाए जा सकते हैं।
भिलाई के 8 केन्द्रों में लगेंगे कोवैक्सीन
इसी तरह भिलाई नगर निगम में 3 अगस्त को 8 केन्द्रों में को-वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा। नागरिक केवल द्वितीय डोज का टीका लगवा सकते हैं। शेड्यूल के मुताबिक वार्ड क्रमांक 1 पीएचसी खम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुनवानी, वार्ड क्रमांक 3 यूपीएचसी कोसानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, वार्ड क्रमांक 9 मंगलबाजार कोहका सामुदायिक भवन, वार्ड क्रमांक 15 पीएचसी वैशालीनगर, वार्ड क्रमांक 21 यूपीएचसी बैकुंठधाम, वार्ड क्रमांक 28 मंगलबाजार छावनी, वार्ड क्रमांक 29 पीएचसी बापूनगर, वार्ड क्रमांक 34 सांस्कृतिक भवन अंडा चौक खुर्सीपार में टीकाकरण किया जाएगा।