- सेना में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए राह खुली
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
जिला प्रशासन द्वारा एनडीए प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने निःशुल्क कक्षाएं शुरू कर दी गई है। निःशुल्क कक्षा में 25 छात्र हिस्सा ले रहे हैं। इसकी कोचिंग सेक्टर 6 में दी जा रही है। हर दिन 3 घंटे की क्लास लगाई जा रही हैं। डीईओ प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि कोर्स का डिजाइन इस तरह तैयार किया गया है कि परीक्षा को देखते हुए पूरा सिलेबस कराया जा सके। परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण चैप्टर्स को हाईलाइट करते हुए भी तैयारी कराई जा रही है।
आज अपर कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने इन कक्षाओं का निरीक्षण किया। एनडीए की तैयारी कर रहे छात्रों ने बताया कि अपने जिले में एनडीए प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने निशुल्क कक्षाएं शुरू होने से उन्हें काफी मदद मिलेगी। एनडीए की कोचिंग शुरू होने से तैयारी का बेहतर माहौल भी बनेगा।
अपर कलेक्टर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन छात्रों को भारतीय सेना में जाना है, उनके लिए करियर में सबसे आगे जाने का अवसर एनडीए की परीक्षा के माध्यम से प्राप्त होता है। एनडीए की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करके आप भारतीय सेना के सर्वाधिक महत्वपूर्ण पदों तक पहुंच सकते हैं। देश सेवा का इससे बेहतर अवसर और नहीं मिल सकता। सभी छात्र मन लगाकर तैयारी करें तो निश्चित ही सफलता मिलेगी।
डीईओ प्रवास सिंह बघेल ने छात्रों से कहा कि सभी मन लगाकर पढ़ाई करें। किसी भी तरह से दिक्कत होने पर हमेशा आपके सहयोग दिया जाएगा। भारतीय सेना में अधिकारी पद पर नियुक्ति के लिए दो तरह की परीक्षाएं होती हैं। पहली परीक्षा जो स्कूल के बाद होती है जिसमें एनडीए के माध्यम से भारतीय सेना में हिस्सा लिया जा सकता है। दूसरी सीडीएस परीक्षा होती है जो स्नातक परीक्षा के बाद दी जा सकती है।