Breaking News

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने कचांदूर कोविड केयर सेंटर पूरी तरह अपडेट : ऑक्सीजन सप्लाई के लिए प्लांट बनकर तैयार

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

भिलाई नगर/ कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच कचांदूर कोविड केयर सेंटर में व्यापक तैयारियां की गई हैं।  तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी कचांदूर कोविड केयर सेंटर पहुंचे! उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह थमा नहीं है। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर कचांदूर में सारे चिकित्सा उपकरण अपडेट रहें। कोविड की हर प्रकार की परिस्थितियों का सामना करने बेहतर व्यवस्था होनी चाहिये।

कमिश्नर ने कहा कि प्रत्येक वार्ड के ऑक्सीजन सप्लाई के पॉइंट को रेगुलर चेक किया जाए। नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट से वार्ड के भीतर तक ऑक्सीजन की बेहतर सप्लाई के लिए अतिरिक्त कंट्रोल पैनल लगाने उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की और इस विषय पर कार्य करने के निर्देश दिए। आक्सीजन की भरपूर सप्लाई करने और ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो गया है। ऑक्सीजन बनाने वाली मशीन पीएसए भी लगाई जा चुकी है।

55 वेंटिलेटर उपलब्ध, आईसीयू बेड बढ़ाने की समीक्षा

निगमायुक्त ने आईसीयू बेड बढ़ाने के विषय पर समीक्षा करते हुए कहा कि आवश्यकता अनुरूप आईसीयू बेड बढ़ाया जा सकता है। कचांदूर कोविड केयर सेंटर के नोडल अधिकारी अरुण वर्मा ने बताया कि वर्तमान में 612 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था कचांदूर में उपलब्ध है। इसमें से 25 बेड आईसीयू के और 25 बेड एचडीयू के है। 55 वेंटिलेटर की व्यवस्था रखी गई है। 100 के आसपास ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त सुनील अग्रहरि, जोन आयुक्त पूजा पिल्ले, खिरौनद्र रवतिया, सहायक अभियंता कुलदीप गुप्ता, उप अभियंता शंकर सुमन मरकाम, कचांदूर के स्टॉफ सहित इंजीनियर एवं टेक्नीशियन मौजूद रहे।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *