द सीजी न्यूज डॉट कॉम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के एनएच एमएमआई हॉस्पिटल पहुंचकर वहां इलाज के लिए दाखिल दुर्ग निवासी एडवोकेट विनोद चावड़ा के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा विनोद चावड़ा को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। सीएम ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मेरे मित्र और खनिज मामलों के सुपरिचित वकील विनोद चावड़ा गंभीर रूप से अस्वस्थ हैं। वे उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। बता दें कि विनोद चावड़ा को खनिज मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है। उन्हें पूर्व में कई पुरस्कार मिल चुके हैं।