द सीजी न्यूज डॉट कॉम

भारत सरकार के जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत 7 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर में आयोजित बैठक में छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करेंगे। शेखावत 8.35 बजे रायपुर पहुंचेंगे। वे 9.10 बजे पहुना गेस्ट हाउस पहुंचेंगे और वहां पूर्वान्ह 11 बजे नदी पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली और शहरी नियोजन विषय पर वेबीनार का शुभारंभ करेंगे। शेखावत दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री बघेल के साथ समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। शेखावत बैठक के बाद शाम 4.20 बजे रायपुर से विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।