द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग में 11 सेंटर्स में वैक्सीनेशन किया जाएगा। कुल 1500 डोज कोवीशील्ड और 70 डोज कोवैक्सीन लगाए जाएंगे। दूसरी ओर वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण 8 अगस्त को भिलाई में सभी टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे।
दुर्ग में इन सेंटरों पर होगा वैक्सिनेशन
– महावीर कोविड सेंटर में 150 डोज कोवीशील्ड।
– UPHC धमधा नाका में 150 डोज कोवीशील्ड
– UPHC पोटियाकला में 150 डोज कोवीशील्ड
– दिगंबर जैन मंदिर वार्ड-32 में 150 डोज कोवीशील्ड
– कृष्णा धर्मशाला गंजपारा में 150 डोज कोवीशील्ड
– कातुलबोड़ बटालियन में 150 डोज कोवीशील्ड
– सिविक कोर्ट परिसर दुर्ग में 300 डोज कोवीशील्ड
– विवेकानंद भवन पद्नाभपुर में 70 डोज कोवैक्सीन
– सिंधि धर्मशाला में 150 डोज कोवीशील्ड
– खुशी पैलेस में 150 डोज कोवीशील्ड