Breaking News

शहर की जनता 50 साल से देख रही है वोरा परिवार की सज्जनता : वोरा के खिलाफ झूठी और स्तरहीन बयानबाजी न करें भाजपा नेता : गनी

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

पूर्व पार्षद दिनेश देवांगन द्वारा विधायक अरुण वोरा से अमर्यादित तरीके से बातचीत करने के बाद कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के संगठन नेताओं को आड़े हाथों लिया है। महापौर धीरज बाकलीवाल ने इस मामले में कड़ा बयान जारी करते हुए पूर्व पार्षद दिनेश देवांगन के रवैये को आपत्तिजनक बताया था। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों ने भी सज्जनता और सौम्यता के लिये पहचान बनाने वाले विधायक अरुण वोरा से गलत तरीके से व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई। अब एमआईसी मेंबर अब्दुल गनी ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधा है।

गनी ने कहा कि पूर्व पार्षद दिनेश देवांगन को शब्दों की मर्यादा में रहना चाहिये। आसमान की ओर थूकने की कोशिश करने वालों के मुंह पर ही थूक गिरती है। दिनेश देवांगन ने अमर्यादित तरीके से विधायक अरुण वोरा से उलझने की कोशिश की है। उन्हें अपने राजनीतिक कद से काफी ऊंचे व्यक्ति की बराबरी करने की नादानी नहीं करना चाहिये। दिनेश देवांगन और उनके अमर्यादित व्यवहार को बढ़ावा देने वाले भाजपा नेताओं को समझ लेना चाहिये कि जैसा व्यवहार वे दूसरों के साथ करेंगे, वैसा ही व्यवहार उनके साथ भी हो सकता है।

गनी ने कहा कि विधायक अरुण वोरा से मर्यादा को ताक पर रखकर बहस करने वाले दिनेश देवांगन बताएं कि वे निगम की सामान्य सभा में दर्शक दीर्धा से निकलकर अचानक वोरा के पास अनर्गल बहस और अमर्यादित ढंग से चर्चा करने किसलिये पहुंच गए। पूर्व पार्षद द्वारा अब झूठ का सहारा लेकर वोरा पर आधारहीन आरोप लगाए जा रहे हैं। गनी ने कहा कि करारी शिकस्त के बाद शहर के भाजपा नेता अब सीधे-सरल और सज्जन विधायक अरुण वोरा पर झूठे आरोप लगाकर स्तरहीन राजनीति कर हार की भड़ास निकाल रहे हैं।

गनी ने कहा कि भाजपा नेताओं को ध्यान रखना चाहिये कि दुर्ग शहर की जनता पिछले पचास साल से विधायक अरुण वोरा और उनके समूचे परिवार की सहजता और सज्जनता को देख रही है। विधायक अरुण वोरा की सज्जनता और सरलता के सभी कायल हैं। सभी दलों के राष्ट्रीय नेताओं के अलावा सभी सीनियर भाजपा नेता विधायक अरुण वोरा के सौम्य व्यवहार से अच्छी तरह परिचित हैं। भाजपा नेताओं की झूठ की हांडी से कुछ नहीं पकेगा। पिछले 20 सालों में दुर्ग नगर निगम में भाजपा नेताओं के काले कारनामों और झूठे दावों से दुर्ग शहर की जनता वाकिफ है। बेहतर होगा कि भाजपा नेता वोरा के खिलाफ झूठी बयानबाजी और स्तरहीन राजनीति करना बंद करें।

 

Check Also

आयुष्मान कार्ड बनाने 19 व 20 दिसंबर को 17 वार्डों में लगेंगे शिविर

द सीजी न्यूज दुर्ग। शहर के जिन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *