Breaking News

गोधन से बनी राखी की डिमांड बढ़ी : राजस्थान से मिला आर्डर

  • आशा और मिनीमाता महिला स्व सहायता समूह द्वारा पंचगव्य और आकर्षक डिजाइनिंग राखी बनाई जा रही 

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

भिलाई नगर/ नेहरू नगर मॉडल टाउन की आशा स्व सहायता समूह और जुनवानी की मिनीमाता स्व सहायता समूह की महिलाएं गोधन से राखी तैयार कर रही हैं। इस राखी की डिमांड इतनी है कि राजस्थान से ऑर्डर मिल चुका है। इसके अलावा महिलाओं द्वारा डिजाइनर राखी तैयार की जा रही है। गोधन, मिट्टी और धान से बनी राखी की कीमत 30 से 50 रुपए रखी गई है। इन महिलाओं के हुनर की खबर सुनकर उत्तराखंड के लोगों ने राखी बनाने का प्रशिक्षण लेने के लिये भी संपर्क किया है।

पिछले साल महिलाओं ने सीमित संख्या में राखियां तैयार की थी। जब मांग बढ़ने लगी तो इस साल ज्यादा तादाद में राखी तैयार करने का फैसला किया गया। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत योजना के नोडल अधिकारी सुनील अग्रहरि और सहायक परियोजना अधिकारी फणींद्र बोस ने बताया कि आशा और मिनीमाता महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं विनीता वैष्णव, सीआरपी पूनम पोद्दार, सपना धृतलहरे, संतोषी बंजारे, सविता घोष, मोनिका गायकवाड, चांदनी कोसरे, शांति धृतलहरे, राजकुमारी वर्मा और मथुरा साहू गोधन और पंचगव्य से राखी तैयार कर रही हैं।

रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए गोधन से राखी तैयार करने का महिलाओं द्वारा अभिनव प्रयास है। महिलाओं ने 2,000 से अधिक राखी विक्रय करने का लक्ष्य रखा है। लॉक डाउन होने के बावजूद इन्होंने पिछले साल 500 राखियों का विक्रय किया था। राखी की कीमत इसके आकर्षण और विशेषता पर निर्भर है। वर्तमान में राखी की कीमत 30 से 100 रुपए के बीच रखी गई है। राखी की खरीदी के लिए विनीता वैष्णव मोबाइल नंबर 9893468261 और सपना धृतलहरे 7247691348 के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *