Breaking News

पात्र हितग्राहियों को मिलेंगे पट्टे : दुर्ग नगर निगम तेजी से आवेदनों की कर रहा समीक्षा – कलेक्टर

  • कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बैठक में निगम अधिकारियों से शासन की मंशा अनुरूप हितग्राहियों के आवेदन पर तेजी से कार्रवाई कर पट्टा वितरण के लिये चिन्हांकित करने कहा
  • अमृत मिशन के कार्यों की समीक्षा, पेंडिंग कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

दुर्ग नगर निगम में राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को शीघ्र पट्टे दिये जाएंगे। दुर्ग नगर निगम में तेजी से कार्रवाई की जा रही है। निगम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप हितग्राहियों को राजीव गांधी आश्रय योजना का लाभ दिलाना है। यह कार्य प्राथमिकता से करते हुए शीघ्र ही पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन करें, ताकि उन्हें पट्टा वितरण की कार्रवाई की जा सके। बैठक में कलेक्टर ने निर्माण कार्यों और नागरिक सुविधाओं से संबंधित विषयों पर चर्चा की। बैठक में नगर निगम दुर्ग के आयुक्त हरेश मंडावी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अमृत मिशन पर तेजी से गुणवत्तायुक्त कार्य हो

कलेक्टर ने कहा कि लोगों के लिए शुद्ध पेयजल और पर्याप्त पेयजल प्राथमिकता का कार्य है। अमृत मिशन के अंतर्गत कार्य की गुणवत्ता पर बारीक नजर रखते हुए बचे कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा किया जाना चाहिये। कलेक्टर ने बीते दिनों अमृत मिशन की प्रगति पर एक समीक्षा बैठक ली थी और कुछ महत्वपूर्ण तकनीकी मुद्दों पर अधिकारियों और कार्यान्वयन कर रही एजेंसी को निर्देश दिये। इन पर हुई प्रगति की आज उन्होंने समीक्षा भी की।

पीएम आवास जल्द पूर्ण कराएं एवं शिफ्टिंग कराएं

कलेक्टर ने पीएम आवास योजना की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने आवासों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कर हितग्राहियों को शिफ्ट करने के निर्देश दिये। शासन द्वारा दुर्ग शहर में अधोसंरचना विकास के लिए बड़े निर्माण कार्य किये जा रहे हैं। इनका गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाना चाहिये। ताकि, शहर के निवासियों को शानदार अधोसंरचना शीघ्र मिल सके। उन्होंने सभी महत्वपूर्ण अधोसंरचनाओं में अब तक आई प्रगति की जानकारी ली।

शहरी गौठान में सुविधाएं बेहतर रहें, इसकी मानिटरिंग करते रहें

कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि शहरी गौठानों में पशुओं के लिए चारा-पानी की बेहतर व्यवस्था हो। गोबर खरीदी की व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहना चाहिये। कंपोस्ट खाद के निर्माण और इनके विपणन की व्यवस्था सुदृढ़ रहनी चाहिये। इसकी मानिटरिंग करने के निर्देश दिये।

सभी उद्यान हों सुव्यवस्थित

कलेक्टर ने उद्यानों की स्थिति की विशेष रूप से समीक्षा करते हुए कहा कि सभी उद्यान सुव्यवस्थित होने चाहिए। जहां किसी तरह के रिपेयरिंग की जरूरत है, वहां रिपेयर का कार्य कराएं। विशेष अभियान चलाकर सभी गार्डन दुरुस्त कराएं। लोगों के आवेदनों पर समय सीमा पर कार्रवाई हो। निगम आयुक्त मार्निग विजिट से मिले फीडबैक पर व्यवस्था तुरंत दुरूस्त कराएं। सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई का रोटेशन बढ़ा दें।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *