Breaking News

राज्यसभा सांसदों से दुर्व्यवहार : युवा कांग्रेसियों ने मोदी सरकार का पुतला फूंका

 

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी की महिला सांसदों के साथ विपक्षी भाजपा नेताओं द्वारा अभद्र व्यवहार करने के विरोध में दुर्ग में प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव संदीप वोरा के नेतृत्व में पटेल चौक पर युवा कांग्रेसियों ने मोदी सरकार का पुतला दहन किया। दुर्ग शहर युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन करते हुए इसे तानाशाही करार दिया।

संदीप वोरा ने कहा कि मोदी सरकार जिस तरह विपक्षी दलों के साथ अभद्र व्यवहार कर रही है, उससे केंद्र की भाजपा सरकार का असली चेहरा उजागर हो गया है। भाजपा एक तरफ महिलाओं के सम्मान की बात करती है, वहीं 12 अगस्त को हुई घटना में छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सांसद छाया वर्मा और फूलो देवी नेताम को चोटें लगी है। प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए चेतावनी दी गई है कि केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अब युवा कांग्रेस द्वारा  आंदोलन को तेज किया जाएगा।

कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, दुर्ग नगर निगम के सभापति राजेश यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, मनदीप सिंह भाटिया, हमीद खोखर, सुशील भारद्वाज, अनूप वर्मा, मोहित वालदे, गौरव उमरे, छाया चौधरी, शबाना रानी, मीना पाल ,एनी पीटर, अंकिता, देवेश मिश्रा, देव सिन्हा, चिराग शर्मा, जग्गेश यादव, सतीश मारकंडे, मोतीलाल हिरवानी सहित बड़ी संख्या में युवा नेता मौजूद थे।

Check Also

आयुष्मान कार्ड बनाने 19 व 20 दिसंबर को 17 वार्डों में लगेंगे शिविर

द सीजी न्यूज दुर्ग। शहर के जिन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *