Breaking News

16 अगस्त को भिलाई में 30 और दुर्ग में 15 सेंटरों में होगा टीकाकरण

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

सोमवार को भिलाई के 30 सेंटरों में कोविशील्ड का पहले और दूसरे डोज का टीकाकरण होगा। भिलाई नगर निगम 30 सेंटर निर्धारित किये हैं।

जोन क्रमांक 1 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुनवानी, वार्ड क्रमांक 2 आरोग्य निकेतन स्मृति नगर, वार्ड क्रमांक 4 सियान सदन राधिका नगर, वार्ड क्रमांक 2 टीआई मॉल, वार्ड क्रमांक 5 प्रियदर्शनी मैदान भवन, वार्ड क्रमांक 6 सामुदायिक मंगल भवन दुबे पशु आहार के पास सुपेला, वार्ड क्रमांक 3 यूपीएचसी कोसा नगर के पीछे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वार्ड क्रमांक 9 पीएचसी कोहका मंगल बाजार कोहका सामुदायिक भवन, वार्ड क्रमांक 12 सुपेला नेहरू भवन, वार्ड क्रमांक 70 सियान सदन मिलन चौक हुडको, वार्ड क्रमांक 68 ऑफिस बिल्डिंग भिलाई नायर समाजम के सामने बीएनएस स्कूल सेक्टर 8, जोन क्रमांक 2 वार्ड क्रमांक 15 वैशाली नगर संस्कृतिक भवन, वार्ड क्रमांक 13 राम जानकी मंदिर भवन रामनगर, वार्ड क्रमांक 16 शिशु मंदिर कैलाश नगर, वार्ड क्रमांक 19 छत्तीसगढ़ सदन शास्त्री नगर, वार्ड क्रमांक 26 गणेश मंच डोम शेड हाउसिंग बोर्ड, वार्ड क्रमांक 15 प्रजापति भवन शांति नगर, जोन क्रमांक 3 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 21 यूपीएचएससी बैकुंठ धाम, वार्ड क्रमांक 49 मानव आश्रम सेक्टर 1, वार्ड क्रमांक 49 हाउस लीज कार्यालय सेक्टर 2, जोन क्रमांक 4 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 28 मंगल बाजार छावनी, वार्ड क्रमांक 29 पीएचसी बापू नगर, वार्ड क्रमांक 33 समुदायिक भवन पानी टंकी पंप हाउस, वार्ड क्रमांक 38 पावर हाउस बस स्टैंड, वार्ड क्रमांक 34 संस्कृतिक भवन अंडा चौक खुर्सीपार, जोन क्रमांक 5 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 52 महाराष्ट्र मंडल स्ट्रीट 3 सेक्टर 4, वार्ड क्रमांक 66 कालीबाड़ी मंदिर सेक्टर 6, वार्ड क्रमांक 53 सेक्टर 5 डोम शेड, वार्ड क्रमांक 65 हनुमान मंदिर के पास सड़क नंबर 18 सेक्टर 7 एवं वार्ड क्रमांक 64 गुड़िचा मंच सेक्टर 10 में टीकाकरण होगा।

दुर्ग नगर निगम कोवैक्सीन और कोविशील्ड के टीके लगाए जाएंगे। कुल 15 सेंटर बनाए गए हैं। वैक्सीनेशन सुबह 8 से शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।
1 – महावीर कोविड सेंटर, कोविशील्ड
2- यूपीएचसी धमधा नाका, कोविशील्ड
3 – एपीएचसी पोटिया कला, कोविशील्ड
4 – दिगम्बर जैन मंदिर, कोविशील्ड
5 – कृष्णा धर्म शाला गंजपारा, कोविशील्ड
6 – कातुलबोर्ड बटालियन, कोविशील्ड
7 – यादव छात्रावास, पचरीपारा, कोविशील्ड
8 – विवेकानन्द भवन पद्मनाभपुर, कोवैक्सीन
9 – सिंधी धर्मशाला, कोविशील्ड
10 – खुशी पैलेस, कोविशील्ड
11 – कुशाभाऊ ठाकरे भवन, कोवैक्सीन
12 – कसार भवन, कोविशील्ड
13 – एसएसके पुलगांव, कोविशील्ड
14 – उरला ज़ोन कार्यालय, कोविशील्ड
15 – बोरसी जोन कार्यालय, कोविशील्ड

Check Also

आयुष्मान कार्ड बनाने 19 व 20 दिसंबर को 17 वार्डों में लगेंगे शिविर

द सीजी न्यूज दुर्ग। शहर के जिन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *