द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग में 19 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक स्वामी विवेकानंद सभागृह जेल तिराहा पदमनाभपुर में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल नागरिकों को सहायक उपकरण दिये जाएंगे। एलिम्को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ऐसे लोगों का चिन्हांकन किया गया था। चिन्हांकित वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न सहायक उपकरण वितरण करने स्वामी विवेकानंद सभागृह में सूची चस्पा की गई है। वरिष्ठ नागरिक शिविर में उपस्थित होकर सहायक उपकरण प्राप्त कर सकते हैं।