Breaking News

कोरोना महामारी से निपटने कुशल प्रबंधन के लिए कलेक्टर और होम आइसोलेशन प्रभारी मेडिकल अधिकारी डॉ. रश्मि भुरे का सम्मान

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

शपथ फाउंडेशन भिलाई ने आज कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे का सम्मान किया। कोरोना महामारी के दौरान उनके कुशल प्रबंधन की वजह से कोरोना संक्रमण में रोकथाम को लेकर मिली सफलता को लेकर फाउंडेशन ने उनका सम्मान किया। होम आइसोलेशन की मेडिकल प्रभारी डॉ. रश्मि भुरे व उनकी टीम को भी बेहतर प्रबंधन के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर शपथ फाउंडेशन के संरक्षक व पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी राजेश चौहान, अध्यक्ष अशोक गुप्ता, सचिव सतीश अग्रवाल, उपाध्यक्ष व भिलाई शहर के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ भट्टाचार्य उपस्थित थे। इस मौके पर चौहान ने कहा कि डिजास्टर मैनेजमेंट का भली-भांति प्रबंधन करते हुए कलेक्टर द्वारा सर्वप्रथम पूरे जिले में लॉकडाउन का उचित निर्णय लिया। बेहद गंभीर संकट के दौर में अपने कुशल नेतृत्व से उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था की। लोगों का मनोबल ऊंचा रखने कड़ी मेहनत की। इसका नतीजा देखने मिला और कुछ ही दिनों के बाद कोरोना संक्रमण को थामने में मदद मिली।
फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे और डॉ . रश्मि भुरे व मेडिकल होम आइसोलेशन की टीम की सराहना करते हुये कहा कि जिले का होम आइसोलेशन देश में मॉडल के रूप मे माना गया। यह छत्तीसगढ़ के लिये गर्व की बात है। कलेक्टर ने शपथ फाउंडेशन की टीम को बधाई देते हुए कहा कि जनसरोकार से जुड़े कार्यों में भूमिका निभाने से ही समाज सशक्त होता है। प्रशासन के साथ ही जनभागीदारी से विकास कार्यों की गति से तेज होती है। सामाजिक सांस्कृतिक विकास की प्रक्रिया भी मजबूत होती है।

Check Also

एनएसएस कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्कृष्ट स्वयंसेवी विद्यार्थी सम्मानित

संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर समापन समारोह में हुए शामिल सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *