विधायक अरूण वोरा के साथ नवनिर्वाचित महापौर धीरज बाकलीवाल, निगम अध्यक्ष राजेश यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अभिनंदन किया
सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग नगर निगम के महापौर और निगम अध्यक्ष चुनाव सम्पन्न होने के बाद विधायक अरूण वोरा ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य भेंट की और निकाय चुनावों में कांग्रेस की शानदार जीत का श्रेय देते हुए मुख्यमंत्री का शाल, श्रीफल और पुष्पहार से अभिनंदन किया।उनके साथ नवनिर्वाचित महापौर धीरज बाकलीवाल और नगर निगम अध्यक्ष राजेश यादव भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के अलावा विधायक अरूण वोरा को दुर्ग में जीत की बधाई दी।
सीएम ने वोरा समेत महापौर धीरज बाकलीवाल और निगम अध्यक्ष राजेश यादव को चुनाव में शानदार जीत पर बधाई देते हुए कहा कि शहर के विकास के लिए बेहतर तालमेल के साथ काम करें। शहरवासियों की उम्मीदों के अनुरूप विकास कार्य कराएं। उन्होंने शिवनाथ तट पर पिकनिक स्पॉट बनाने, यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने, मल्टीलेवल पार्किंग, शिवनाथ नदी को प्रदूषणमुक्त करने ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने सहित अन्य कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने कहा। उन्होंने कहा कि दुर्ग शहर को स्मार्ट सिटी बनाने प्लान बनाकर काम करें। शासन से भरपूर राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
इस दौरान वोरा ने जिला मुख्यालय में पिकनिक स्पॉट की कमी और शहर के सौंदर्यीकरण की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पोल्ट्री फार्म की खाली जमीन के अलावा शनीचरी बाजार स्थित निगम के पुराने कार्यालय भवन पर कई एकड़ जमीन उपलब्ध है। पीएचई, पीडब्लूडी और जल संसाधन विभाग के दफ्तर काफी ज्यादा स्पेस में बने हैं जिनको एक ही बिल्डिंग में शिफ्ट किया जा सकता है। वोरा ने शहर के विकास की कई प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सभी योजनाओं के लिए किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
इससे पहले नवनिर्वाचित महापौर धीरज बाकलीवाल और निगम अध्यक्ष राजेश यादव ने मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट करते हुए आशीर्वाद लिया। वोरा ने कहा कि एक साल के कार्यकाल में जो विकास कार्य कराए हैं, उसी के कारण दुर्ग नगर निगम सहित प्रदेश के सभी निकायों में कांग्रेस की शानदार जीत हुई है। पिछले 15 साल से दुर्ग नगर निगम में विकास कार्य थम गए थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से समय-समय पर मार्गदर्शन लेकर दुर्ग नगर निगम में विकास कार्य कराए जाएंगे।