विधायक वोरा के साथ धीरज और राजेश ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की, शहर के विकास पर विस्तार से चर्चा हुई
दुर्ग नगर निगम के महापौर और निगम अध्यक्ष चुनाव सम्पन्न होने के बाद विधायक अरूण वोरा ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। उनके साथ नवनिर्वाचित महापौर धीरज बाकलीवाल और नगर निगम अध्यक्ष राजेश यादव भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दुर्ग शहर को स्मार्ट सिटी बनाओ। कलेक्टर और निगम कमिश्नर से चर्चा कर योजनाएं बनाकर शासन को भेजिये। राज्य सरकार दुर्ग के विकास के लिए भरपूर राशि उपलब्ध कराएगी।
सीएम ने वोरा समेत महापौर धीरज बाकलीवाल और निगम अध्यक्ष राजेश यादव को चुनाव में शानदार जीत पर बधाई देते हुए कहा कि शहर के विकास के लिए बेहतर तालमेल के साथ काम करें। शहरवासियों की उम्मीदों के अनुरूप विकास कार्य कराएं। उन्होंने शिवनाथ तट पर पिकनिक स्पॉट बनाने, यातायात व्यवस्था दुरुस्त करन, मल्टीलेवल पार्किंग, शिवनाथ नदी को प्रदूषणमुक्त करने ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने सहित अन्य कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने कहा।