मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्लब के लोगो का किया विमोचन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज युवा महोत्सव के समापन समारोह में कहा कि छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया जाएगा। उन्होंने क्लब के लोगो का विमोचन करते हुए कहा कि क्लब को युवा विकास की गतिविधियां चलाने हर महीने 10 हजार रूपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने युवाओं से इस क्लब की सदस्यता लेने का आव्हान किया। वे समाज सुधारक और महान दार्शनिक स्वामी विवेकानंद की जयंती पर तीन दिवसीय युवा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। युवा महोत्सव में प्रदेश भर से 7 हजार से ज्यादा युवाओं ने कला, संस्कृति, खेल में हिस्सा लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने समापन समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, विधायक मोहन मरकाम, धनेन्द्र साहू, शिशुपाल सोरी, अनिता योगेन्द्र शर्मा, नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, मुख्य सचिव आरपी मण्डल, पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
THE CG NEWS | Online hindi news in chhattisgarh Online hindi news portal
