Breaking News

बोस्टन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नोबल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी की मुलाकात, छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास पर चर्चा हुई, जुलाई में आएंगे छत्तीसगढ़

  • प्रो. बनर्जी ने छत्तीसगढ़ सरकार की ग्रामीण
    विकास योजनाओं की सराहना की

सीजी न्यूज डॉट कॉम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमेरिका प्रवास के दौरान बोस्टन में एमआईटी केम्ब्रिज में नोबल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी से सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी को नोबल पुरस्कार मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य के आर्थिक विकास को लेकर हो रहे नवाचार और प्रयोगों पर विस्तार से चर्चा की। नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजना, हॉट बाजार क्लीनिक योजना, सुपोषण अभियान और एथेनाल प्रोजेक्ट पर बातचीत की।

प्रो. बनर्जी ने छत्तीसगढ़ सरकार के इन सभी प्रयोगों की सराहना की। उन्होंने आर्थिक विकेन्द्रीकरण के लिए विशेष चिन्हित इलाकों को क्लस्टर अप्रोच से डिजाइन करने और मॉनिटरिंग पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने प्रो बनर्जी से छत्तीसगढ़ आकर सरकार के सभी प्रयोगों को देखने का अनुरोध किया। प्रो बनर्जी ने मुख्यमंत्री का अनुरोध स्वीकार करते हुए जुलाई में राज्य में आने की सहमति दी।

प्रो. बनर्जी के सहयोगियों के साथ  मुख्य सचिव आरपी मंडल, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा और हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रही प्रदेश की सचिव एम गीता भी मौजूद रही। लगभग डेढ घंटे तक चले संवाद के बाद प्रो. बनर्जी ने अपने हस्ताक्षर के साथ अपनी किताबें भी मुख्यमंत्री को भेट कीं।

Check Also

हर वर्ग की चिंता करती है भाजपा, विकास विरोधी है कांग्रेस : अलका बाघमार

द सीजी न्यूज दुर्ग। भाजपा की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का जनसंपर्क व दौरा कार्यक्रम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *