Breaking News

58 लाख की लागत से जिला आयुर्वेदिक अस्पताल का रेनोवेशन शुरू

पटरीपार एरिया में नागरिकों को बेहतर इलाज सुविधा देना हमारा लक्ष्य – वोरा

सीजी न्यूज डॉट कॉम

35 साल पहले पटरीपार एरिया में 11 वार्डों के नागरिकों को बेहतर इलाज सुविधा देने तत्कालीन मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा ने 30 बिस्तरों वाले आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण कराया था। अस्पताल की हालत जर्जर होने के कारण विधायक अरूण वोरा ने अस्पताल का रेनोवेशन कराने शासन से 58 लाख रूपए की स्वीकृति दिलाई है। अस्पताल के रेनोवेशन का काम शुरू हो गया है।

विधायक अरूण वोरा ने बताया कि रेनोवेशन कार्य होने पर पटरीपार समेत आसपास के लाखों लोगों को सर्वसुविधायुक्त आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज की सुविधा मिलेगी। जिला आयुर्वेदिक अस्पताल भवन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन हो रहा है। प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा का लाभ भी नागरिकों को मिलेगा।

वोरा ने अस्पताल परिसर में शुरू किए गए निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद परिसर में सड़क सुधार के लिए कलेक्टर से चर्चा की। उन्होंने पोटिया में 75 लाख रूपए की लागत से 10 बिस्तरयुक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया।  निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश देते हुए वोरा ने कहा कि शहर के आउटर वार्डों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से आम जनता को सभी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

वोरा ने प्रशासनिक अधिकारियों और डॉक्टरों से कहा है कि मरीजों को बिना परेशानी समय पर बेहतर इलाज की सुविधा मिलना चाहिए। लोगों को आपात स्थिति में जिला अस्पताल तक दौड़ ना लगाना पड़े। घर के पास ही लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि घर के पास ही मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने भविष्य में और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की योजना है। निरीक्षण के दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, एमआईसी मेंबर अब्दुल गनी, राजेश शर्मा, प्रकाश गीते, गुड्डू यादव, अंशुल पांडेय, संदीप वोरा, प्रवीण चंद्राकर, आयुष शर्मा मौजूद थे।

 

Check Also

GATI के रूप में आर्थिक विकास का बजट है छत्तीसगढ़ का बजट

द सीजी न्यूज भिलाई सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए मिनेश जैन ने छत्तीसगढ़ राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *