Breaking News

न्यूयार्क में सीएम के साथ निवेशकों की बिजनेस मीटिंग, छत्तीसगढ़ में आईटी, बॉयो फ्यूल, टेक्सटाईल, आयुर्वेद और सर्विस इंडस्ट्री में बेहतर संभावनाएं बताई

अमरीका के निवेशकों को राज्य में निवेश करने आमंत्रित किया

सीजी न्यूज डॉट कॉम

अमेरिका प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज न्यूयॉर्क में कांसुलेट जनरल ऑफ इंडिया में यूएस इण्डिया स्ट्रेटिजिक पार्टनरशिप फोरम के साथ बिजनेस मीटिंग में शामिल हुए। मुख्यमंत्री बघेल ने निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, बॉयोे फ्यूल, टेक्सटाईल, फार्मा, आयुर्वेद और सर्विस इंडस्ट्री में निवेश की बेहतर संभावनाएं हैं। उन्होंने इन सेक्टरों में निवेश हेतु उपस्थित निवेशकों को आमंत्रित किया।

कांसुलेट जनरल संदीप चक्रवर्ती ने मीटिंग की औपचारिक शुरूआत की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़, उड़ीसा और झारखंड तीन राज्य ऐसे हैं जहां लोहा, कोयला और बाक्साइट भरपूर मात्रा में उपलब्ध है। छत्तीसगढ़ में हीरा की खदान भी है लेकिन उसकी खुदाई अभी शुरू नहीं हुई है।

श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पर्याप्त मात्रा में खनिज संसाधन है। यहां पहले साढ़े 4 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था जो बढ़कर 22 हजार मेगावाट हो चुका है। यहां से गोवा, तेलंगाना, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों को बिजली की सप्लाई की जाती है। राज्य में काफी सीमेंट प्लांट बहुत हैं। कोरबा में  कोल ब्लाक भी हैं। यहां दस हजार मेगावाट विद्युत का उत्पादन होता है। यहां एल्युमिनियम प्लांट भी है।

बघेल ने राज्य की भौगोलिक-सामाजिक-आर्थिक स्थिति की जानकारी देते हुए प्राकृतिक संसाधनों के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य पर बनी फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। मुख्यमंत्री के सचिव गौरव द्विवेदी ने निवेश के दृटिकोण से एक प्रस्तुतिकरण दिया। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी मंडल, अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Check Also

एनएसएस कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्कृष्ट स्वयंसेवी विद्यार्थी सम्मानित

संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर समापन समारोह में हुए शामिल सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *