Breaking News

नोबल पुरस्कार प्राप्त अर्थशास्त्री प्रो. बनर्जी छग की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने योगदान देंगे, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की टीम सुराजी योजना पर शोध करेगी

मुख्यमंत्री के अमेरिका प्रवास के दौरान कई निवेशकों ने छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने की इच्छा जताई

सीजी न्यूज डॉट कॉम

विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय में से एक हार्वर्ड विश्वविद्यालय में प्रोफेसरों की टीम छत्तीसगढ़ की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरूवा घुरवा और बाड़ी योजना पर शोध करने आएगी। नोबल पुरस्कार प्राप्त अर्थशास्त्री प्रो. अभिजीत बनर्जी राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने छत्तीसगढ़ आएंगे और मानव सूचकांक में बेहतर प्रदर्शन के लिए योजना बनाने में सहायता देंगे। अमेरिका की कंपनियों ने राज्य में निवेश करने  पर दिलचस्पी दिखाई है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 10 दिवसीय अमेरिका प्रवास के दौरान कहा कि राज्य  का 30 से 40 प्रतिशत क्षेत्र बेहद पिछड़ा है। यह क्षेत्र वनों से आच्छादित होने के कारण सड़क, शिक्षा और विद्युत पहुंचाने में दिक्कतें आती हैं। पर्यावरण क्लीयरेंस के कारण सिंचाई परियोजनाओं को बनाने में समस्या होती है। इन परिस्थितियों में सामाजिक, आर्थिक गतिविधियों के लिए अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी का मार्गदर्शन और सुझाव कुपोषण, गरीबी उन्मूलन के साथ समावेशी विकास की दिशा में कारगर होगा। यह छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।
छत्तीसगढ़ की टीम ने राज्य में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं के बारे में वहां के अनेक औद्योगिक प्रतिनिधियों से चर्चा की। टीम ने उनकी जिज्ञासाओं और प्रश्नों का न केवल समाधान किया बल्कि राज्य में औद्योगिक निवेश के लिए बेहतर माहौल होने की जानकारी देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बोस्टन, सेनफ्रांसिस्को और न्यूयार्क में कई औद्योगिक निवेशकों ने राज्य में उद्योग लगाने में रूचि दिखाई है।
टीम ने औद्योगिक प्रतिनिधियों को बताया कि छत्तीसगढ़ देश का इकलौता प्रदेश है जहां औद्योगिक निवेश के लिए सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध हैं। लोहा, कोयला, बिजली और सस्ता मानव संसाधन उपलब्ध है। हिमालय की तराई के बाद सबसे उन्नत जल प्रवाह तंत्र छत्तीसगढ़ में है। राज्य सरकार ने नई औद्योगिक नीति में कृषि और वन आधारित उद्योगों के साथ ही कोर सेक्टर और आधुनिक उद्योगों को प्राथमिकता में शामिल किया है। पिछड़े क्षेत्रों में उद्योग लगाने के लिए कई तरह की रियायत के प्रावधान भी रखे गए हैं। इन प्रावधानों का लाभ निवेशक उठा सकते हैं। यहां निवेश करने पर उन्हें प्राकृतिक संसाधन के साथ ही सस्ता श्रम भी मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने एमआईटी में सामाजिक-आर्थिक सूचकांक पर वहां के प्रोफेसरों से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ की परिस्थितियों की जानकारी देते हुए इन क्षेत्रों में सर्वे कर डाटा तैयार करने पर चर्चा की। ताकि, राज्य के विकास की दिशा निर्धारित हो सके। हार्वर्ड विश्वविद्यालय में राज्य की महत्वाकांक्षी परियोजना सुराजी गांव योजना की विस्तार से जानकारी दी। वहां के प्रोफेसरों ने छत्तीसगढ़ आकर योजना पर शोध के लिए एक टीम भेजने पर सहमति दी है।
हार्वर्ड विवि में व्याख्यान देने वाले प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय में से एक हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अमेरिकी प्रोफेसरों और विद्वानों के बीच व्याख्यान देने वाले छत्तीसगढ के पहले मुख्यमंत्री हैं। अमेरिका प्रवास के दौरान उन्होंने संयुक्त राष्ट्रसंघ की कार्यप्राणाली की जानकारी ली। न्यूयॉर्क में कांसुलेट जनरल ऑफ इंडिया में यूएस इण्डिया स्ट्रेटिजिक पार्टनरशिप फोरम के साथ बिजनेस मीटिंग में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में आईटी, इलेक्ट्रानिक्स, बायोे फ्यूल, टेक्सटाईल, फार्मा, आयुर्वेद और सर्विस इंडस्ट्री में निवेश की बेहतर संभावनाओं की जानकारी दी।

Check Also

आयुष्मान कार्ड बनाने 19 व 20 दिसंबर को 17 वार्डों में लगेंगे शिविर

द सीजी न्यूज दुर्ग। शहर के जिन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *