जिले में कोरोना पॉज़िटिव मिलने पर चिंता जताई, गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद सबसे पहले करे प्रशासन
द सीजी न्यूज
विधायक अरूण वोरा ने दुर्ग जिले के भिलाई में कोरोना पॉजिटिव का पहला मरीज मिलने पर गंभीर चिंता जताई है। आम नागरिकों से अपील करते हुए वोरा ने कहा कि लोग हर हाल में अपने घरों में ही रहें। अपना और परिवार के साथ पूरे समाज को कोरोना से बचाने में शासन-प्रशासन को सहयोग दें।
वोरा ने कहा कि पूरी मानव सभ्यता पर गंभीर संकट आ गया है। सभी लोग अपने घर पर रहकर खुद को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे हैं। देश में, राज्य में और शहर में ऐसे कई लोग हैं जिनके पास खुद का घर नहीं। भिक्षावृत्ति करने वाले, रिक्शा चालक, गरीब मजदूर, दैनिक वेतन से गुजारा करने वाले कई लोग ऐसे हैं जिनके पास राशन नहीं है। विषम परिस्थिति में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों की मदद कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री सहायता कोष में नागरिकों का एक छोटा सा सहयोग गरीब, मजदूर और असहाय लोगों को बड़ी राहत दे सकता है। वोरा ने आज कलेक्टर और एसपी से चर्चा कर शहर के ताजा हालातों की जानकारी ली है। समाज के कमजोर तबके की फिक्र करते हुए वोरा ने कहा कि प्रशासनिक मशीनरी को कोरोना संकट से प्रभावित हर व्यक्ति तक मदद पहुंचाने का काम सजगता से करना होगा।
वोरा ने कोरोना संकट के कारण गरीबों के मदद के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक माह का वेतन देने की घोषणा सबसे पहले की थी। अपनी घोषणा के तहत वोरा ने आज विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चेक दिया। वोरा ने सभी नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा सहयोग राशि दान करने की अपील की है।