
द सीजी न्यूज
कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने और लॉक डाउन से प्रभावित लोगों को संकट से उबरने समाज के हर वर्ग के लोग अब बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोरा ने सांसद विकास निधि से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 5 लाख रुपए दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर को पत्र लिखकर राशि की स्वीकृति दी है।
इससे पहले वोरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा था कि कोरोना संक्रमण को रोकने लॉक डाउन के बाद गरीबों और जरूरतमंद परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। वोरा ने पीएम से अपील करते हुए कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सुझावों पर ध्यान देते हुए गरीबों और मजदूर वर्ग के लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें। अब वरिष्ठ सांसद वोरा ने मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में 5 लाख रुपए दिए हैं ताकि जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके। वोरा ने दुर्ग विधायक अरूण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल से चर्चा करते हुए दुर्ग शहर में लगातार सतर्कता बरतने और संक्रमण रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने कहा है।
THE CG NEWS | Online hindi news in chhattisgarh Online hindi news portal