Breaking News

विधायक, महापौर ने हजारों स्कूली बच्चों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

द सीजी न्यूज

दुर्ग/ नगर निगम द्वारा सुराना कॉलेज में मंगलवार को सुबह 11 बजे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक गजेंद्र यादव, महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त लोकेश चन्द्राकर, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा और प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूली बच्चों के साथ अभिभावकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सभी वार्डो में चलाया जा रहा है। 17 सितंबर से प्रतिदिन अलग-अलग 60 वार्डों में कार्यक्रम चलता रहेगा।

oplus_1024

आज सेठ रतनचंद सुराना कॉलेज, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, दीपक नगर, विश्वदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आदर्श कन्या विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय जे.आर. डी.नेशनल स्कूल के शामिल हजारो बच्चों को एकत्रित कर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

शपथ ग्रहण के बाद लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव व महापौर धीरज बाकलीवाल ने व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वच्छता का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि साफ सफाई में कोई झिझक नही होनी चाहिए। बच्चों को साबुन से हाथ धोने का तरीका सिखाया गया। स्वच्छता की आदत अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। शहर को स्वच्छ बनाए रखने और गीला व सूखा कचरा घरों से अलग-अलग देने के लिए लोगों से सहयोग का आह्वान किया गया।

विधायक गजेंद्र यादव व महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि जिस आजाद भारत का सपना महात्मा गांधी ने देखा था, उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं बल्कि एक स्वच्छ व विकसित देश की भी कल्पना की थी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि हर सप्ताह सिर्फ दो घण्टे श्रमदान कर स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करे। हम गंदगी नही करेंगे, बल्कि लोगों को भी गंदगी न करने की अपील करेगे। इसकी शुरूआत हमें अपने घर, परिवार, मुहल्ले व कार्यस्थल से करनी होगी। साफ-सफाई रहेगी तो हम निरोगी होने के साथ स्वस्थ भी रहेगे और हमारा समाज व देश भी स्वस्थ होगा। हमें चाहिये कि स्वच्छता को अपनाकर शहर गली-गली, मुहल्ले-मुहल्ले,जाकर स्वच्छता मिशन के प्रति लोगों को जागरूक करें। इस अवसर पर कार्यक्रम पीआईयू कुणाल, राहुल, प्रताप सोनी, स्वच्छता निरीक्षक, स्वच्छता एम्बेसडर विश्वनाथ पाणिग्रही व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

Check Also

एनएसएस कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्कृष्ट स्वयंसेवी विद्यार्थी सम्मानित

संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर समापन समारोह में हुए शामिल सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *