Breaking News

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने कलेक्टर को सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन : सांसद को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की

द सीजी न्यूज

भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग दुर्ग संभाग के प्रतिनिधि मंडल ने दुर्ग कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में लोकसभा में वक्फ़ बोर्ड संशोधन के लिए बनी ज्वॉइंट कमेटी के सदस्य डॉ. मोहम्मद जावेद व सांसद (किशनगंज, बिहार प्रदेश) लोकसभा क्षेत्र व अखिल भारतीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य को जान से मारने की धमकी देने के मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।

कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद हमेशा सदन में समाज के पिछड़े व कुचले हुए लोगों की आवाज बनकर सदन में बेबाकी के साथ अपनी बात रखकर सरकार और सदन का ध्यान आकर्षित करते हैं। उनकी इसी बेबाकी और सक्रियता को देखते हुए डॉ मोहम्मद जावेद की आवाज को दबाने कुत्सित षडयंत्र कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच समिति के माध्यम से जांच कराकर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्प संख्यक विभाग दुर्ग संभाग के पूर्व अध्यक्ष मो शरीफ खान, नगर निगम भिलाई के सभापति गिरवर बंटी साहू, पार्षद चंद्रशेखर गवई, पार्षद लालचंद वर्मा, क्रिश्चन कम्यूनिटी पास्टर संघ के प्रदेश सचिव विनोद आचार्य, किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष शशिकांत कश्यप, शेख प्यारे, अरहान शेख (मुनीर) मो इमरान आदि उपस्थित थे।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *