द सीजी न्यूज
दुर्ग। जिले के चंदखुरी ग्राम में 21 अक्टूबर को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 17 उपभोक्ताओं द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया। शिविर में अधीक्षण अभियंता ए.के. लखेरा द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भारत सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य देश में हरित ऊर्जा मिशन को बढ़ावा देकर पर्यावरण का सन्तुलन बनाए रखना है और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देना है। शिविर में कार्यपालन अभियंता छगन शर्मा ने बताया गया कि योजना के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर पोर्टल में जाकर रजिस्ट्रेशन करना है। योजना के तहत 1 किलोवाट के कनेक्शन में अनुमानित खर्चा 60 हजार रुपये है, जिसमें 30 हजार रुपये सब्सिडी है।
अगर उपभोक्ता 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो उनको योजना के तहत 60 हजार रुपये की सब्सिडी राशि मिलेगी। इसकी अनुमानित लागत 1 लाख 20 हजार रुपये आएगी। यदि उपभोक्ता पीएम सूर्यघर के माध्यम से 3 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल स्थापित करते हैं, तो सब्सिडी राशि के रूप में 78 हजार रुपये मिलेंगे, जिसकी अनुमानित लागत 1 लाख 80 हजार रुपये आएगी।
दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम. जामुलकर ने बताया कि भारत सरकार ने पूरे देश में 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सौर संयंत्र स्थापित किये जाने का लक्ष्य रखा है। केन्द्र सरकार भारत के प्रत्येक जिले में कम से कम 1 गांव को आदर्श सौर गांव के रूप में विकसित करेगी, जिससे अन्य गांव भी सौर उर्जा के प्रति प्रेरित और जागरूक होंगे।
जिले के ग्राम चंदखुरी को सोलर ग्राम के रुप में चयनित किया गया है। ग्राम चंदखुरी में कुल शासकीय कनेक्शन के बराबर लगभग 112 किलोवाट सोलर प्लांट लगाने की योजना है, जिसका कार्य क्रेडा द्वारा संपादित किया जाएगा। जामुलकर ने कहा कि कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता व तकनीकी कर्मचारियों को उपभोक्ताओं को योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गए हैं।
आगामी दिनों में भी जिले में उपभोक्ताओं को जागरूक करने शिविर का आयोजन किया जायेगा। आयोजित शिविर में सहायक अभियंता श्रीकांत बड़गैंया, ए.के.दुबे, संबंधित क्षेत्र के समस्त कनिष्ठ अभियंता, क्रेडा के सहायक अभियंता रविंद्र कुमार देवांगन व उप अभियंता हरीश कुमार श्रीवास्तव, चंदखुरी ग्राम पंचायत की सरपंच हेमलता देशमुख व वार्ड के पंचगण, पीएम सूर्य घर योजना के रजिस्टर्ड वेंडर, मीटर रीडर व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।