Breaking News

जनदर्शन में अतिक्रमण हटाने सहित कुल 95 नई शिकायतें दर्ज : कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिये

  • गाड़ी किराया का भुगतान नही किए जाने पर जनदर्शन में की शिकायत
  • नियम विरुद्ध नाली व सड़क पर अवैध कब्जा हटाने दिया आवेदन
  • जनदर्शन में आज 95 आवेदन प्राप्त हुए

द सीजी न्यूज

दुर्ग/ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जनदर्शन में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और शिकायतों का समाधान व निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही करने आवश्यक निर्देश दिये। जनदर्शन में आज 95 आवेदन प्राप्त हुए।


फरीद नगर सुपेला भिलाई निवासी ने नियम विरुद्ध नाली व सड़क पर किये गये अवैध कब्जे को हटाने के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि कैलाश नगर वार्ड 21 में टाइल्स व मार्बल विक्रय की तीन मंजिला कामर्शियल इमारत का निर्माण किया गया है। भवन निर्माण अधिकारी व जोन 2 के कार्यालय में पत्र देकर शिकायत भी की गई थी। निर्माणकर्ता ने मुख्य रोड पर नाली के उपर पक्का स्लेब ढलाई करके 15 फीट कब्जा कर लिया है। सड़कों पर सामान रखा जा रहा है और वाहनों को खड़ा किया जाता है, जिससे आना-जाना मुश्किल हो गया है। मुख्य रोड से मुड़कर क्रिश्चियन कॉलेज जाने वाले इस रोड पर दो बड़े अपार्टमेंट हैं जिसके आवागमन का यह एक मात्र रास्ता है। इसी मोड़ से क्रिश्चियन कॉलेज सहित अन्य स्कूलों, कालेजों की बड़ी बसों व ट्रकों को अतिक्रमण से कठिनाई हो रही है। रोड पर जाम लगने की समस्या बनी रहती है। कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम भिलाई को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मरौदा रिसाली नगर भिलाई निवासी ने गाड़ी किराया का भुगतान न मिलने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत उनका टाटा एस वाहन भोजन लाने और ले जाने के लिए उपयोग होता है, किंतु एक वर्ष से संबंधित विभाग द्वारा गाड़ी किराया का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके चलते गाड़ी का किश्त जमा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने संबंधित विभाग को तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिए।
पुरानी बस्ती कोहका, वार्ड क्र. 13, भिलाई निवासियों ने आबादी पट्टा दिलाने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि 2017-18 में आबादी क्षेत्र में पट्टा वितरण किया गया था, तब इस क्षेत्र में निवासरत लोगों को भी पट्टा वितरण किया गया। किंतु इस क्षेत्र में कई वर्षाे से निवासरत अन्य लोगों को पट्टा प्रदान नही किया गया। कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम भिलाई को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

Check Also

छत्तीसगढ़ में कृषि के साथ-साथ उद्योगों के विकास के लिए है अनुकूल वातावरण : कैरियर निर्माण में अपनी क्षमता का बेहतर उपयोग करें युवा – मुख्यमंत्री

आईआईएम में दंतेवाड़ा के 50 युवा उद्यमी ले रहे हैं प्रशिक्षण मुख्यमंत्री ने मुलाकात के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *