Breaking News

रायपुर दक्षिण की जनता कमल खिलाने तैयार : गजेंद्र यादव

द सीजी न्यूज

दुर्ग। रायपुर दक्षिण विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने विधायक गजेंद्र यादव रायपुर प्रवास पर हैं। गजेंद्र यादव ने पुरानी बस्ती प्राचीन मंदिर में प्रार्थना कर भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के पक्ष जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि यहां की जनता कमल खिलाने को तैयार है।

दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव रायपुर में भाजपा के पक्ष में समर्थन जुटाने दुर्ग शहर से 40 से अधिक कार्यकर्ताओ के साथ दक्षिण विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर रहे है। वे मोदी के विकसित भारत संकल्प के विजन को बताते हुए रायपुर दक्षिण विधानसभा के जनता को कमल फूल छाप के निशान पर बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार से प्रदेश उन्नति और प्रगति की ओर अग्रसर है। भाजपा सरकार में युवा, महिला, किसान सहित समाज के सभी वर्ग का विकास हो रहा है।

विधायक गजेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार के दौरान कमल म बटन दबाना है, सुनील भईया ल जिताना हे के नारा के साथ डोर टू डोर जनसम्पर्क किया। सरस्वती चौक पुरानी बस्ती में केबिनेट मंत्री छ. ग. शासन टंकराम वर्मा और रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू के साथ सभा को सम्बोधित किया।

Check Also

आयुष्मान कार्ड बनाने 19 व 20 दिसंबर को 17 वार्डों में लगेंगे शिविर

द सीजी न्यूज दुर्ग। शहर के जिन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *