Breaking News

राज्य की जनता के सपने साकार कर रहे मुख्यमंत्री, गढ़ रहे हैं नवा छत्तीसगढ़ – वोरा   

  • स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश को डॉ. राधाबाई डायग्नोस्टिक सेंटर, उद्यानिकी-वानिकी विश्वविद्यालय व 4 नए कॉलेज, फूड एंड टेक्नॉलाजी कॉलेज खोलने सहित अन्य सौगातों की घोषणा से प्रदेश की जनता में हर्ष   

द सीजी न्यूज

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिकों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणाओं का स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन के चेयरमैन अरुण वोरा ने स्वागत किया है। वोरा ने कहा कि पद की शपथ लेने के बाद से मुख्यमंत्री ने लगातार जनहितैषी योजनाएं शुरू की। आज स्वतंत्रता दिवस पर भी मुख्यमंत्री ने प्रदेश को कई नई सौगातें दी हैं।

वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डाॅ. राधाबाई डायग्नोस्टिक सेंटर योजना और ’पढ़ई तुंहर पारा’ योजना शुरू करने की घोषणा की है। डाॅ. राधाबाई डायग्नोस्टिक सेंटर योजना में रियायती दरों पर पैथोलाॅजी व अन्य जांच सुविधाएं उपलब्ध कराने से आम जनता को मेडिकल जांच की सुविधाएं मिलेगी। इसी तरह समुदाय की सहायता से बच्चों को पढ़ाने के लिए ’पढ़ई तुंहर पारा’ योजना शुरू की जा रही है।

वोरा ने कहा कि नगर निगमों में स्थापित 101 ’मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालयों’ से नागरिकों को सुविधाएं देने के बाद अब घर पहंुच सेवाओं के लिए नगरीय क्षेत्रों में ’मुख्यमंत्री मितान योजना’ शुरू की जा रही है जिससे काॅल सेंटर में फोन करके आवेदन, दस्तावेज आदि भेजा जा सकेगा। आॅनलाइन और एसएमएस अलर्ट के माध्यम से कम से कम खर्च पर घर बैठे कई तरह की सेवाएं मिलेगी।

वोरा ने कहा कि प्रदेश में ‘महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, 4 नए उद्यानिकी काॅलेज और एक खाद्य तकनीकी व प्रसंस्करण काॅलेज खोलने की घोषणा से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा कदम उठाया गया है। दुग्ध उत्पादन और मछली पालन को बढ़ावा देने 3 विशिष्ट पाॅलीटेक्निक काॅलेज भी खोलने की घोषणाएं की गई हैं। इन कालेजों के खुलने से छत्तीसगढ़ में कालेजों से फूड टेक्नॉलॉजी और प्रोसेसिंग जैसी रोजगारमूलक शिक्षा मिलेगी।

वोरा ने कहा कि नवगठित जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में महंत बिसाहू दास के नाम से उद्यानिकी महाविद्यालय खुलेगा। प्रशासन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने राज्य में होने वाली नई नियुक्तियों और पदोन्नति के लिए गठित समितियों में महिला प्रतिनिधि की उपस्थिति अनिवार्य करने की घोषणा महिलाओं के हितों का ध्यान रखने वाला बड़ा कदम है। वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बहुआयामी योजनाओं की घोषणाएं की हैं। इससे आने वाले दिनों में दूरगामी सकारात्मक नतीजे निकलेंगे।

वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों, आदिवासियों के बैंक खाते में अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से 70 हजार करोड़ रुपए जमा किए हैं। किसानों की कर्जमाफी के साथ-साथ 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना जैसी अद्भुत योजनाओं के साथ-साथ वनवासियों से 31 वनोपज की खरीदी समर्थन मूल्य पर करने जैसे कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने साबित किया है कि वे सही मायनों में कर्मवीर मुख्यमंत्री हैं।

Check Also

शुकराना समिति ने दान किया वाटर कूलर

द सीजी न्यूज भिलाई। शुकराना महिला सेवा समिति ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णा नगर सुपेला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *