- नगर निगम में 20 साल से बनती रही योजना, पर कागजों में ही बनते रहे स्वीमिंग पुल और इंडोर स्टेडियम
- कांग्रेस की सरकार बनते ही मंजूरी दिलाने में सफल हुए वोरा
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
विधायक अरुण वोरा के प्रयासों से दुर्ग शहर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पूल और इंडोर खेल बनाया जाएगा। इसके लिए वोरा ने विधानसभा सत्र के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया से मुलाकात की और 35 सौ सीटर इंडोर स्टेडियम व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पुल निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलाई। केंद्रीय जेल व सिविल लाइन के बीच निर्माण कार्य के लिए जगह प्रस्तावित किया गया है।
बता दें कि स्वीमिंग पुल और इंडोर स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव नगर निगम में पिछले 20 साल से बन रही है। हर साल के बजट में इसका प्रावधान किया जाता रहा। बार-बार शहर की जनता को स्वीमिंग पुल और इंडोर स्टेडियम निर्माण की सौगात देने का दावा किया जाता रहा। लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद विधायक अरूण वोरा दोनों योजनाओं के लिए मंजूरी दिलाने में सफल रहे। वोरा की पहल का खेलप्रेमियों, खिलाड़ियों ने स्वागत किया है।
वोरा ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खेलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप दुर्ग में भी स्पोर्ट्स सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। आने वाले समय में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के निर्माण के लिए बैडमिंटन, बॉलीवाल, बास्केटबॉल और टेनिस कोर्ट के निर्माण के लिए राशि मंजूर कराई जाएगी। कार्य प्रारंभ करने से पूर्व मुख्यमंत्री से ऑनलाइन भूमिपूजन कराने समय लिया जाएगा।
वोरा ने बताया कि नागरिकों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए स्वीमिंग पूल बनाया जाएगा। तैराकी सबसे अच्छा व्यायाम माना जाता है। इससे फिटनेस बढ़ने के साथ ही युवाओं को तैराकी प्रतियोगिता में भी शामिल होने की तैयारी करने का अवसर मिलेगा। एक ही स्थान पर इंडोर स्टेडियम और स्वीमिंग पूल बनने पर खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।