- विधायक अरूण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने किया सौदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
रेलवे स्टेशन के सामने मेन रोड पर सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो गया है। आज विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया।
शहीद चौक से सागर होटल के सामने तक सड़क किनारे फुटपाथ पर अतिक्रमण कर ठेला-खोमचा लगाया जाता था। आसपास के दुकानदार और निवासी यहीं पर कचरा फेंकते थे जिसके कारण यहां हमेशा सड़ांध रहती थी। स्टेशन से निकलने वाले यात्रियों को इसी सड़ांध से होकर गुजरना पड़ता था।
नगर निगम व्दारा इस स्थान की सफाई करने के बाद सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया। पहले यहां से प्रतिदिन दो से तीन ट्रैक्टर कचरा उठाया जाता था। सौंदर्यीकरण कार्य के लिए यहां समतलीकरण किया गया। पेवर ब्लॉक लगाए गए। यहां सीमेंट से बनी आकर्षक गमले रखे गए। इन गमलों को रंग-बिरंगे पेंटिंग करते हुए स्वच्छ भारत अभियान का लोगो बनाकर शहर को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया गया।
विधायक अरुण वोरा ने सौंदर्यीकरण कार्य के लिए महापौर धीरज बाकलीवाल समेत नगर निगम के अफसरों को बधाई देते हुए कहा कि शहर में ऐसे और बहुत से स्थानों पर ऐसे कार्य का प्रस्ताव बनाकर सौंदर्यीकरण शुरू किया जाना चाहिए। लोकार्पण के दौरान निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, एमआईसी प्रभारी हमीद खोखर, भोला महोबिया, ऋषभ जैन, मनदीप सिंह भाटिया, जमुना साहू, पार्षद विजेन्द्र भारद्वाज, मनीष बघेल सहित निगम अधिकारी व नागरिकगण मौजूद थे।