- स्मार्ट शहर की तर्ज पर विकसित होगा दुर्ग शहर, बदलेगा स्वरूप – वोरा
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग शहर को स्मार्ट शहर की तर्ज पर विकसित करने चौड़ी व सुंदर सड़कों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। विधायक अरूण वोरा के लगातार प्रयासों से शहरवासियों की वर्षों पुरानी मांग कांग्रेस सरकार ने पूरी कर दी है। विधायक अरुण वोरा के लगातार प्रयासों के बाद नेहरू नगर चौक से राजेन्द्र पार्क, पटेल चौक होते हुए मिनीमाता चौक तक सड़क सौंदर्यीकरण के लिए 64 करोड़ और पुलगांव से अंजोरा तक सिक्स लेन सड़क निर्माण के लिए 54 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है। आज शहर के राजेंद्र पार्क चौक पर लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू और विधायक अरूण वोरा ने निर्माण कार्य विधिवत शुरू कराया।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन सड़कों के अलावा 14 करोड़ की लागत से बन रहे ठगड़ा बांध आमोद प्रमोद केंद्र की योजना का भूमिपूजन किया था। ठगड़ा बांध के सौंदर्यीकरण का कार्य तीन सप्ताह पहले शुरू हो चुका है। आज जीई रोड के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का काम शुरू कराया गया। इस मौके पर महापौर धीरज बाकलीवाल, निगम सभापति राजेश यादव सहित जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विधायक अरूण वोरा ने कहा कि शहरवासियों को आधुनिक शहरों की तरह दुर्ग शहर में विकास कार्य देखने मिलेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीडब्लूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति आभार जताते हुए कहा कि अतिशीघ्र शहर की जनता को चौड़ी सड़कें, सुंदर चौक-चौराहों की सौगात मिलेगी। वोरा ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में लगातार धरना-प्रदर्शन कर विकास कार्यों की मांग की गई लेकिन लगातार जनभावनाओं की उपेक्षा होती रही।अब कांग्रेस शासन में विकास के पहियों ने गति पकड़ ली है। कार्यक्रम के दौरान वोरा ने लोक निर्माण मंत्री से शहर के आंतरिक हिस्सों में सड़कों के डामरीकरण के लिए 10 करोड़ रु की मांग की।
महापौर ने सड़कों के डामरीकरण की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा
महापौर ने पीडब्लूडी को ज्ञापन देकर सड़कों के डामरीकरण की मांग करते हुए राशि मंजूर करने की मांग की है।महापौर ने पटेल चौक से रेल्वे स्टेशन तक, स्टेशन चौक से साइंस कालेज तक, राजेंद्र पार्क से शहीद चौक तक, गंजपारा चौक से शिवनाथ मुक्तिधाम तक, मालवीय चौक से जेल तिराहा तक, मालवीय चौक से रेलवे स्टेशन चौक तक, जेल तिराहा चौक से मिनी माता चौक तक, महाराजा चौक से बोरसी तक, बोरसी कालोनी से रुआंबाधा तक, उतई टेम्पो स्टैंड चौक से पोटिया चौक तक, गांधी प्रतिमा से उतई रेलवे क्रासिंग तक, चंडी चौक से गया नगर होते हुए उरला तक और जिला अस्पताल व कलेक्ट्रेट से छाता गढ़ तक रोड का डामरीकरण करने की मांग की गई है। महापौर धीरज बाकलीवाल ने पीडब्लूडी मंत्री से इन सड़कों के अलावा धमधा नाका सिकोला अंडर ब्रिज और रायपुर नाका अंडर ब्रिज का निर्माण तत्काल पूरा कराने अफसरों को निर्देश देने की मांग की है। महापौर धीरज बाकलीवाल ने भी मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री के प्रति आभार जताया।
चौड़ीकरण के साथ सड़क का सौंदर्यीकरण भी होगा
पीडब्लूडी अफसरों ने बताया कि नेहरू नगर चौक से मिनी माता चौक तक न सिर्फ रोड का चौड़ीकरण किया जाएगा, बल्कि 2.5 मीटर चौड़े फुटपाथ व सायकल ट्रैक का निर्माण भी किया जाएगा। इसके साथ ही दोनों ओर नाली निर्माण व चौराहों का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।