द सीजी न्यूज डॉट कॉम

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी फूड पार्क योजना के तहत बेमेतरा जिले के सभी चार विकासखण्डों में फूड पार्क के लिए कुल 118.41 हेक्टेयर भूमि उद्योग विभाग को हस्तांतरित हो चुकी है। फूड पार्क में उद्योगों की स्थापना के लिए सुविधायुक्त डायवर्टेड भूमि, सड़क, पानी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं मिलेगी। फूड पार्क में उद्योग स्थापना के लिए विभिन्न विभागों की अनुज्ञाएं भी आसानी से दी जाएगी।

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक के.एस. मीणा ने बताया कि जिले के चंदनू ग्राम में प्रथम फेस में 60 एकड़ भूमि में फूडपार्क स्थापना के लिए प्लान बनाया जा चुका है। शीघ्र ही फूड पार्क का निर्माण किया जाएगा। चंदनू में एथेनाॅल निर्माण करने वाली कम्पनी सहित विभिन्न कम्पनियां उद्योग स्थापना हेतु विभाग के संपर्क में है। स्थानीय निवासी भी फूड पार्क स्थापना के बाद भूमि अलाॅट करा कर विभिन्न वन आधारित अथवा कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग जैसे टमाटर प्यूरी, केचप, च्वयनप्राश, गुड़ उद्योग, मसाला उद्योग, औषधीय आयुर्वेदिक दवाईयां, हर्बल उद्योग, पपीता उत्पाद, बिस्किट, दुग्ध उत्पाद निर्माण जैसी इकाईयां स्थापित कर सकते हैं।