द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दिग्गज कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा के निधन की खबर सुनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए और शाम को दुर्ग पहुंचे। उन्होंने शिवनाथ नदी के किनारे स्थित मुक्तिधाम स्थल का जायजा लिया। यहीं पर दिवंगत राजनेता मोतीलाल वोरा का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री के साथ वरिष्ठ नेता प्रदेश के जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व साडाध्यक्ष लक्ष्मण चंद्राकर, पूर्व विधायक प्रदीप चौबे, दुर्ग नगर निगम सभापति राजेश यादव, गया पटेल, भंवरलाल जैन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू, दुर्ग शहर मध्य ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अलताफ अहमद सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे।
सीएम के दुर्ग आगमन का शेड्यूल मिलते ही मौके पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, आईजी, डीआईजी, एसपी सहित जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस प्रशासन का पूरा अमला शिवनाथ मुक्तिधाम स्थल पर मौजूद रहा। सीएम ने अंत्येष्टि स्थल का जायजा लेने के साथ ही मौजूद लोगों के बैठने आदि की व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए। सीएम ने सभी तैयारियां मुस्तैदी से करने कहा। रात साढ़े 7 बजे से नगर निगम का पूरा अमला शिवनाथ मुक्तिधाम स्थल व आसपास की साफ-सफाई सहित अन्य तैयारियों में जुट गया है। कलेक्टर खुद सभी तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।