द सीजी न्यूज डॉट कॉम
छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल कांग्रेस की पहल से थनौद में साइंस पार्क बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। शिल्प ग्राम थनौद में आसपास के ग्रामीणों और विद्यार्थियों को ज्ञान-विज्ञान से जोड़ने और उनके ज्ञान में बढ़ोतरी करने के लिए साइंस पार्क विकसित किया जाएगा। यहां खेल-खेल में बेहद सरल तरीके से विज्ञान की बारीकियां जानने-समझने का मौका मिलेगा।
प्रोफेशनल कालेज के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर के नेतृत्व में प्रदेश समन्वयक दीप सारस्वत और शिल्पग्राम थनौद के मूर्तिकार लव चक्रधारी ने पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंचायत मंत्री को पत्र प्रेषित किया था। पत्र में थनौद में साइंस पार्क बनाने की मांग की गई थी। आज इसी सिलसिले में वैज्ञानिक आर सुब्रमणियम, परियोजना अधिकारी बीएम बिरला साइंस सेंटर हैदराबाद और डॉ जेके राय वैज्ञानिक काउंसिल आफ साइंस टेक्नालॉजी ने प्रस्तावित स्थल हाई स्कूल परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव, पूर्व सरपंच अध्यक्ष रिवेंद्र यादव, लव चक्रधारी, लुकेश चक्रधारी, हाई स्कूल के प्राचार्य हरेंद्र धृतलहरे थानेश्वर, प्रसाद सिन्हा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।