- विधान सभा में विधायक अरुण वोरा के सवाल पर उद्योग मंत्री ने दिया जवाब
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस विधायक अरुण वोरा के सवाल के जवाब में उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि दुर्ग जिले में उद्योग लगाने के लिए 5 बड़ी कंपनियों के साथ राज्य शासन ने एमओयू किया है। रक्षा क्षेत्र से जुड़ा एक उद्योग लगाया जाएगा। इसी तरह स्टील उत्पादन के क्षेत्र में तीन उद्योग लगाए जाएंगे और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ा एक उद्योग स्थापित किया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
वोरा ने उद्योग मंत्री से स्थानीय लोगों के रोजगार का मुद्दा उठाते हुए सवाल पूछा था कि दुर्ग जिले में सूक्ष्म, छोटे, माध्यम एवं वृहद स्तर के कुल कितने उद्योग संचालित हैं और उनमें कितने स्थानीय निवासियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। साथ ही रोजगार के नए अवसर के लिए सरकार ने दुर्ग जिले के लिए क्या योजना बनाई है। इसकी जानकारी देते हुए उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि दुर्ग में 1716 सूक्ष्म, 513 लघु, 19 मध्यम, 18 वृहद, 5 मेगा और 1 अल्ट्रा मेगा उद्योग समेत कुल 2272 उद्योग संचालित हैं जहां 49295 स्थानीय निवासियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है और पांच नए एमओयू किए गए हैं।
वोरा ने पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से भी प्रदेश में कोरोना के टीकाकरण और वैक्सीन की उपलब्धता से संबंधित सवाल किया, जिसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 31 जनवरी तक 71354 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है।