द सीजी न्यूज डॉट कॉम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य में कोविड-19 की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर क्वारेन्टाइन सेंटर स्थापित किए जाएंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर क्वारेन्टाइन सेंटर की स्थापना के सम्बंध में दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सभी कलेक्टरों और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस सम्बंध में दिशानिर्देश जारी किए गए।
निर्देशो के तहत कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बाहर से गांवों में आने वाले व्यक्तियों के लिये पूर्व में स्थापित क्वारेंटाईन सेंटरों की तरह इस समय भी क्वारेंटाईन सेंटर स्थापित किया जाना है। क्वारेंटाईन सेंटर संबंधित जिले के ग्राम पंचायत में गांव के बाहर में होंगे। क्वारेंटाईन सेंटर के संचालन के संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए क्वारेंटाईन सेंटर तत्काल पुनः स्थापित किए जाएं।
क्वारेंटाईन सेंटर में रुके लोगों को यथासंभव सूखा राशन व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाए ताकि वे अपना भोजन स्वयं तैयार कर सकें। उनके पास भोजन बनाने की व्यवस्था न होने पर भोजन तैयार कर पर्याप्त सावधानी व दूरी के साथ वितरण कराने की व्यवस्था होनी चाहिए। क्वारेंटाईन सेंटर के लिए भवनों के चयन में इस बात का ध्यान रखा जाये कि जिन भवनों में बारहवी की परीक्षा आयोजित होने वाली है, उन्हें क्वारेंटाईन सेंटर न बनाया जाए। क्वारेंटाईन सेंटर में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने यथास्थिति 15वें वित्त आयोग की राशि और मूलभूत राशि का नियमानुसार उपयोग किया जाए। क्वारेंटाईन सेंटर में किसी को सर्दी-बुखार या इस तरह का कोई अन्य लक्षण दिखाई देने पर तत्काल जांच कराई जाए और अगर व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाये तो उन्हें तत्काल स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित आईसोलेशन सेंटर या कोविड
केयर सेंटर में भर्ती कराया जाए। आइसोलेशन सेंटर के संचालन के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर निर्देश जारी किये गये हैं। इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
केयर सेंटर में भर्ती कराया जाए। आइसोलेशन सेंटर के संचालन के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर निर्देश जारी किये गये हैं। इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।