द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग में कोरोना मरीजों को दवाई और टेस्टिंग किट की कमी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा ने कोरोना संकट के दौर में टेस्ट किट और इंजेक्शन की कमी की खबर मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री से फोन पर चर्चा की और वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए तत्काल सप्लाई की मांग की। वोरा ने कहा कि टेस्टिंग और ट्रेसिंग पर्याप्त मात्रा में न होने पर कोरोना की लहर थमना मुश्किल है। इसके अलावा रेमडीसीवर की कमी से गंभीर मरीजों के उपचार में दिक्कतें आ रही हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने विधायक वोरा को आश्वस्त किया कि प्रशासनिक स्तर पर किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी। टेस्टिंग किट और दवाओं के साथ ही ऑक्सीजन बेड और वेन्टीलेटर्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कालेज कचांदुर में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाकर स्थिति को काफी हद तक नियंत्रण में लाने का प्रयास किया गया है। टेस्टिंग किट और दवाइयों की आपूर्ति में तेजी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि रेमडीसीवर कोरोना मरीजों के लिए जीवन रक्षक इंजेक्शन है जिसे डॉक्टरी सलाह पर आवश्यक होने पर मरीजों को दिया जाता है, इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करना आवश्यक है।