द सीजी न्यूज डॉट कॉम
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज पाटन ब्लाक में कोविड नियंत्रण के चल रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान पाटन के ट्राइबल होस्टल में 25 बेड का कोविड केअर सेंटर शुरू करने कहा है। जिन गांव में कोविड के अधिक मरीज आ रहे हैं, वहां कंटेनमेंट बनाकर व्यापक सर्वे का कार्य कर लक्षण वाले मरीजों का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल 45 वर्ष से अधिक के 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को टीका हो चुका है। लगभग 40 हजार लोगों को टीका लगाया जा चुका है और अभी 15000 लोगों को टीका लगाया जाना शेष है।