Breaking News

चार बस ट्रैवल्स कंपनियों के दफ्तर सील : लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

दुर्ग में लाॅकडाउन का उल्लंघन करते पाए जाने पर न्यू बस स्टैण्ड स्थित यात्री बस सेवा का संचालन करने वाले चार ट्रैवल कंपनियों के बुकिंग कार्यालय को निगम की टीम ने सील कर दिया। दुर्ग जिला में लाॅकडाउन का आज पांचवां दिन है। न्यू बस स्टैण्ड में बस ट्रैवल्स कंपनियों के दफ्तर में बस यात्रियों की बुकिंग की जा रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा, सहायक राजस्व निरीक्षक निशांत यादव, शशिकांत यादव, भुवन दास साहू, ईश्वर वर्मा, शोएब अहमद, विनीत वर्मा, लवकुश शर्मा, महेन्द्र सोनटके की टीम ने चारों ट्रवल्स को सील कर दिया।

सभी ट्रैवल्स कंपनियों पर होगी कानूनी कार्यवाही
आज निगम की टीम ने मनीष ट्रैवल्स दुकान क्रमांक 5 व 6, नवीन ट्रैवल्स कंपनी दुकान क्रमांक 13 व 14, मनोज ट्रैवल्स कपंनी दुकान क्रमांक 19, और पायल ट्रवल्स क्रमांक 12 व 13 को सील बंद किया गया। आयुक्त ने कहा लाॅकडाउन में सभी प्रकार की सेवाएं बंद की गई है, परन्तु बस ट्रैवल्स संचालक लाॅकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे। इन ट्रैवल्स कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बस ट्रैवल्स कंपनियों को केवल ऑनलाइन बुकिंग के लिए अधिकृत किया गया है।

 

Check Also

GATI के रूप में आर्थिक विकास का बजट है छत्तीसगढ़ का बजट

द सीजी न्यूज भिलाई सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए मिनेश जैन ने छत्तीसगढ़ राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *