द सीजी न्यूज डॉट कॉम
विज्ञान विकास केंद्र में स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के स्वास्थ्य की 24 घण्टे मॉनिटरिंग की जा रही है। कोरोना से पीड़ित होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की निगरानी, सलाह और आपात स्थिति में सेवा देने के लिए सिविल लाइन स्थित विज्ञान विकास केंद्र में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम में नियुक्त अमला इन मरीजों की 24 घंटे निगरानी कर रहा है। कंट्रोल रूम में हो रहे कार्यों की व्यवस्था और संचालन की जानकारी लेने कलेक्टर ने यहां का आकस्मिक निरीक्षण किया।
उन्होंने कंट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी व उपस्थित अमले से हो रहे कार्यो की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि जो मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, उनके स्वास्थ्य की नियमित जानकारी लें। उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ होने पर नजदीकी अस्पताल पहुंचाने समन्वय करें। उन्हें मेडिसिन लेने और अन्य सावधानियां बरतने की सलाह देते रहें। उनका हौसला भी बढ़ाएं ताकि उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने में मदद मिल सके। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान प्रभावित मरीजों के लिए बनाए गए मेडिसिन किट का भी निरीक्षण किया।
ड्यूटी में अनुपस्थित हुए तो होगी त्वरित कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी ने बताया कि कुछ कर्मचारी डयूटी में लापरवाही बरत रहे हैं। इस पर कलेक्टर ने कहा कि जिसकी डयूटी लगाई गई है, उन्हें संवेदनशीलता के साथ काम करना होगा। अनुचित कारण के डयूटी से नदारद होने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। यहां अधिक डेटा एंट्री आपरेटर की आवश्यकता पर उन्होंने कहा कि ऑपरेटर शीघ्र उपलब्ध कराए जाएंगे।
अभी 13 हजार से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में
अभी 13 हजार से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इन सभी को मेडिकल किट दी गई है। चिकित्सक इनके संपर्क में है। मरीजों को सलाह दी जाती है कि ऑक्सिजन लेवल पर नजर रखें। इसकी गिरावट की सूचना या अन्य तरह के लक्षण होने पर इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दें ताकि रेफर किये जाने की कार्रवाई की जा सके।
THE CG NEWS | Online hindi news in chhattisgarh Online hindi news portal