- संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए एक लाख 11 हजार रुपए
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी से रोकथाम के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक व स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन अरूण वोरा ने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.डहरिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में कोरोना से निपटने की पूरी कोशिश की जा रही है।गत वर्ष बड़ी संख्या में प्रदेश के नागरिकों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में यथासंभव सहयोग प्रदान किया था। इस साल भी आपदा से निपटने के लिए सबके सहयोग की जरुरत है। उन्होंने आम जनता से घर पर रहने की अपील की है। शासन के नियमों का धैर्यपूर्वक पालन करने और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने के साथ ही यथासम्भव मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग राशि जमा कर योगदान देने की अपील की है।
वरिष्ठ विधायक अरूण वोरा ने कहा है कि प्रदेश में आई कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण पीड़ित जनता के इलाज की बेहतर व्यवस्था करने वे अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देंगे। वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने और पीड़ित जनता को सुविधायुक्त इलाज देने सभी की भागीदारी जरूरी है। वोरा ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि घर पर रहकर कोरोना से बचाव के लिए जरूरी उपाय करें। मास्क जरूर पहनें और शासन के निर्देशों का पालन करते रहें।
संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने दिए एक लाख 11 हजार रुपए
संसदीय सचिव व कांकेर के विधायक शिशुपाल शोरी ने कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के उपचार और आवश्यक दवाईयों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 लाख 11 हजार रुपये दान किए हैं। उन्होंने अपनी पत्नी विमला शोरी के साथ मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए सहायता राशि का चेक कांकेर कलेक्टर चन्दन कुमार को सौंपा। शोरी ने लोगों से कोरोना वायरस से पीड़ित परिवारों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि दान करने की अपील की है। उन्होंने लोगों से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए पात्रता अनुसार वैक्सीनेशन कराने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और समय-समय पर हाथों को सेनेटाईज करने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की है।