Breaking News

दूसरे राज्यों से आए यात्री 7 दिनों के लिए होंगे क्वारंटीन, ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्वांरटीन सेंटर होंगे प्रभावी, कंटेनमेंट जोन व हाटस्पाट में सख्त निगरानी के निर्देश

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

दूसरे राज्यों से जिले में आए यात्री 7 दिन के लिए क्वारंटीन होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्वारंटीन सेंटर प्रभावी होंगे। पहले की तरह स्टेशन पर आ रहे यात्रियों की जाँच जारी रहेगी। यह निर्देश कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने अधिकारियों को कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर हूई एक महत्वपूर्ण बैठक में दिये। कलेक्टर ने कहा कि कंटेनमेंट जोन और हाटस्पाट में सख्त निगरानी की जरूरत है।

लाकडाउन का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करना जरूरी है। जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, उन पर जुर्माना लगाएं और उन्हें मास्क भी दें। बैठक में एसपी प्रशांत ठाकुर ने अधिकारियों को कोरोना गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। अर्धसैनिक बलों के जवानों का टीकाकरण कार्य भी करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायतों में भी क्वारंटीन सेंटर की व्यवस्था प्रभावी होना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों में पल्स आक्सीमीटर रखने कहा गया है। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी पल्स आक्सीमीटर दिये गए हैं।कोविड के लक्षणों वाले मरीजों के संबंध में तुरंत बीएमओ को जानकारी दें ताकि उन्हें आइसोलेट किया जा सके और टेस्ट कराया जा सके। कलेक्टर ने अस्पतालों की प्रभावी व्यवस्था के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में सर्वोत्तम इलाज के साथ ही बेहतर साफसफाई और गुणवत्तायुक्त भोजन पर भी नजर रखने कहा है। इस संबंध में किसी भी तरह की जरूरत होने पर त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।  बैठक में नगर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी, अपर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे,  बीबी पंचभाई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
विकासखंडों में भी कोविड केयर की होगी पुख्ता व्यवस्था 

विकासखंड मुख्यालयों में कोविड केयर की पुख्ता व्यवस्था होगी। यहाँ आक्सीजन की व्यवस्था के साथ ही चिकित्सकीय व नर्सिंग स्टाफ मरीजों की स्थिति को मानिटरिंग करेंगे। ऑक्सीजन लेवल में गिरावट होने पर या अन्य किसी प्रकार की गंभीर स्थिति होने पर मरीज को तुरंत जिला मुख्यालय रिफर किया जाएगा। इसके लिए एंबुलेंस आदि की व्यवस्था कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध होगी। कलेक्टर ने सभी एसडीएम से इसकी पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।

Check Also

एनएसएस कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्कृष्ट स्वयंसेवी विद्यार्थी सम्मानित

संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर समापन समारोह में हुए शामिल सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *