द सीजी न्यूज डॉट कॉम
कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज धमधा ब्लाक में कोविड केयर सेंटर शुरू करने की तैयारियों का जायजा लिया। यहां आक्सीजन युक्त 20 बेड का सेंटर खुलेगा। एसडीएम बृजेश कुमार क्षत्रिय ने बताया कि कोविड सेंटर के लिए चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ का चयन कर लिया गया है। कलेक्टर ने कहा कि सेंटर में जरूरी दवाईयां रखने और मरीजों के आक्सीजन लेवल पर पूरी नजर रखने के निर्देश दिए। ऑक्सीजन लेवल ड्राप होने पर जिला मुख्यालय स्थित हायर सेंटर में रिफर करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि टेस्टिंग की व्यवस्था भी पुख्ता होना चाहिए और टीकाकरण का कार्यक्रम भी लक्ष्य के अनुरूप पूरा किया जाना चाहिए।