Breaking News

महामारी के दौरान फर्जी अपील पोस्ट की : जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई, पुलिस से कर दी शिकायत

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

कोरोना पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराने की एक फर्जी अपील की पुलिस में शिकायत की गई है। पुलिस ने इस मामले की पतासाजी शुरू कर दी है। शिकायत के अनुसार कई वाट्सअप ग्रुप में एक अपील जारी की गई है जिसमें दुर्ग के विधायक, महापौर, निगम सभापति, नेता प्रतिपक्ष सहित सत्तापक्ष और विपक्ष के कई जनप्रतिनिधियों के मोबाइल नंबर दिए गए हैं। अपील में कहा गया है कि कोरोना टेस्ट कराने, आरटीपीसीआर की घर पहुंच सेवा, होम आइसेलेशन की जानकारी, वेंटिलेटर की व्यवस्था, हास्पिटल में बेड या आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था सहित एंबुलेंस या शव वाहन की व्यवस्था के अलावा भोजन, दवा, रेमिडीसिविर इंजेक्शन की जरूरत होने पर दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। ये सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस फर्जी अपील को प्रदेश के कई जिलों में अलग-अलग वा्टसअप ग्रुप में भेजा गया है। 

फर्जी तरीके से तैयार की गई इसअपील को वाट्सअप ग्रुप में पोस्ट करने के कारण दुर्ग के जनप्रतिनिधियों के पास प्रदेश के कई जिलों से कोरोना पीड़ितों के फोन आ रहे हैं। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि वे अपने क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहे हैं। पीड़ितों को पर्याप्त सुविधा दिलाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। लेकिन, इस तरह की फर्जी अपील जारी करना गलत है। फर्जी अपील को वाट्सअप ग्रुप में पोस्ट करने की जानकारी पुलिस से कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार जनप्रतिनिधियों ने पुलिस से इस मामले की जांच करने कहा है। सीएसपी विवेक शुक्ला का कहना है कि इस मामले की पतासाजी की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

आपको बता दें कि महामारी के दौरान किसी भी तरह की अफवाह फैलाना अपराध की श्रेणी में आता है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में लोगों को गलत जानकारी देने, लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने और झूठ फैलाने के कारण ऐसी फर्जी अपील जारी करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन ले सकती है। वाट्सअप ग्रुप में कोरोना के इलाज की व्यवस्थाओं को लेकर कुछ वाट्सअप ग्रुुप में लगातार लोगों को भड़काने की कोशिश की जा रही है। वैश्विक संकट के इस दौर में सहयोग के हाथ बढ़ाने की बजाय आक्रोश बढ़ाने की कोशिशों पर जनप्रतिनिधियों ने कड़ी नाराजगी जताई है।   

बता दें कि इस समय पूरे प्रदेश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। लोगों को हास्पिटल में आक्सीजन बेड व वेंटीलेटर बेड नहीं मिल रहे हैं। इंजेक्शन की कमी है। इसके अलावा एंबुलेंस, शव वाहन सहित अन्य समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। फर्जी पोस्ट वायरल करने वालों की इस हरकत से लोग उम्मीद में जनप्रतिनिधियों को फोन कर रहे हैं। फर्जी अपील होने की खबर मिलने पर पीड़ित और परेशानहाल लोग मायूस हो रहे हैं। इसी मामले को लेकर जनप्रतिनिधियों ने पुलिस में शिकायत की है। उनका कहना है कि इस संवेदनशील मामले में कड़ा एक्शन लिया जाएगा। 

Check Also

शुकराना समिति ने दान किया वाटर कूलर

द सीजी न्यूज भिलाई। शुकराना महिला सेवा समिति ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णा नगर सुपेला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *