द सीजी न्यूज डॉट कॉम
कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों की तादाद लगातार बढ़ने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने दुर्ग और रायपुर में दूसरे जिलों से दस दस डॉक्टरों की टीम भेजने का फैसला किया है। इस संबंध में संचालनालय, स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिन जिलों में कोरोना का असर न के बराबर है, वहां के डॉक्टरों की ड्यूटी दुर्ग और रायपुर के कोविड सेंटरों में लगाई गई है। आपातकालीन स्थिति को नियंत्रित करने यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।