द सीजी न्यूज डॉट कॉम
सामाजिक संस्था छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन द्वारा कोरोना संक्रमण के चुनौतीपूर्ण दौर में जरूरतमंदों को आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया जा रहा है। फाउंडेशन की ओर से पिछले साल सितंबर में 5 आक्सीजन कंसंट्रेटर लिए गए थे। इस वर्ष कोरोना की दूसरी घातक लहर को देखते हुए 10 और आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं।
फाउंडेशन के आजाद मंजिल सिरसा कोहका रोड भिलाई में कंसंट्रेटर रखे गए हैं। इन्हें कोई भी जरूरतमंद औपचारिकताएं पूरी कर ले जा सकता है। फाउंडेशन की ओर से फजल फारूकी, मुहम्मद इमरान खान, डॉ. आदिल और रमेश पटेल की मौजूदगी में भिलाई में यह कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं। दुर्ग-भिलाई में कोई भी जरूरतमंद अगर सांस लेने में दिक्कत महसूस करे तो अस्पताल जाने से पहले राहत के तौर पर यह कंसंट्रेटर ले सकते हैं।
भिलाई के लिए इमरान से (मोबाइल नंबर 9425234149) और दुर्ग के लिए डॉ. आदिल (मोबाइल नंबर 8839129405) से संपर्क कर सकते हैं। इमरान ने बताया कि जरूरतमंद को अपना व मरीज का आधार कार्ड लाना होगा। मशीन ले जाने के लिए अमानत राशि के तौर पर 3000 रुपए लिए जाएंगे और मशीन लौटाने पर मेंटनेंस शुल्क काट कर शेष राशि लौटा दी जाएगी।