Breaking News

कोरोना महासंकट पर भाजपा का प्रदर्शन राजनीतिक नौटंकी, प्रदेश के भाजपा सांसद केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ के लिए मदद क्यों नहीं मांग रहे : अलताफ

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

दुर्ग शहर कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलताफ अहमद ने कहा है कि विश्व भर में फैली कोरोना महामारी से इस समय पूरा छत्तीसगढ़ प्रदेश संकट में है। कोरोना के कारण रोज सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है। संकट की घड़ी में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संकट को लेकर भाजपा का धरना प्रदर्शन राजनीतिक नौटंकी से ज्यादा कुछ नहीं है।

अलताफ ने कहा कि भाजपा को इस तरह की राजनीति से बाज आना चाहिए, क्योंकि देश और प्रदेश ऐसे महासंकट के दौर से गुजर रहे हैं।  लोगों को मदद की आवश्यकता है, इस समयकाल में राजनीतिक दलों को एक साथ मिलकर इस महामारी से एकजुट होकर लड़ना चाहिए।  अलताफ़ ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल सरकार चलाने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी यहां की स्वास्थ्य की तमाम व्यवस्थाओं को ठीक नहीं कर पाई। भाजपा नेताओं को संकट की इस घड़ी में भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में हो रहे बेहतर कार्यों पर प्रश्न उठाना शोभा नहीं देता है।

अलताफ़ ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ शासन कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सभी जरूरी इंतजामों पर ध्यान दे रही है और कोरोना को हराने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार शुरूआत से ही सजग थी। पूरे देश में छत्तीसगढ़ पहला ऐसा राज्य रहा जहां लॉकडाउन लगाया गया। इसके कारण कोरोना को नियंत्रित करने में मदद मिली है।

छत्तीसगढ़ पूरे देश में टॉप चौथा ऐसा राज्य है जिसने 45 प्लस आयु के लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। इस मामले में भाजपा की सरकारें पीछे हैं। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार ने इंजेक्शन, दवाइयां और ऑक्सीजन की कमी न होने देने के लिए हर सम्भव कोशिशें की है। छत्तीसगढ़ सरकार ने अब 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को नि:शुल्क वैक्सीन लगाने का भी ऐलान किया है। इसके साथ ही प्रदेश के नागरिकों को नि:शुल्क राशन देने के निर्णय से भी प्रदेश की जनता को राहत मिलेगी।

अलताफ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अगर विरोध करना है, तो केंद्र सरकार का विरोध करें। केंद्र की सरकार पूरे देश में कोरोना से लड़ने में विफल रही है। 20 लाख करोड़ का कोरोना पैकेज से छत्तीसगढ़ को क्या मिला ? छत्तीसगढ़ के राज्यसभा व लोकसभा के भाजपा  सांसदों ने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए केंद्र से क्या मदद मांगी ? यह छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है। भाजपा के सांसद घर में दुबक कर रह गए है और क्षेत्र की जनता उन्हें ढूंढ रही है।

Check Also

शुकराना समिति ने दान किया वाटर कूलर

द सीजी न्यूज भिलाई। शुकराना महिला सेवा समिति ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णा नगर सुपेला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *